पुष्करणा सावे पर सभी व्यवस्थायें रहे माकूल – डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुष्करणा सावे पर सभी व्यवस्थायें रहे माकूल – डॉ. कल्ला, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने जिला प्रशासन को पुष्करणा सामुहिक विवाह सावा 18 फरवरी से पूर्व शहर में सभी सडक, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थायें माकूल करने को कहा है।
डॉ. कल्ला शनिवार को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ शहर के दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में भी अधिकारियों की बैठक ली।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे के मद्देनजर शहरी परकोटा क्षेत्र में सड़क दुरूस्तीकरण, साफ-सफाई, रोड लाइट सहित सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं।
नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति शहर के सभी मोहल्लों में प्रकाश व्यवस्था और सजावटी लाइटिंग की जाए। इसके साथ सुरक्षा की भी माकूल व्यवस्था हो। इस दौरान पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति रहे।
शहरी क्षेत्र के डॉ. कल्ला के दौरे के दौरान यूआईटी सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, निगम आयुक्त पंकज शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, राजीव गुप्ता, त्रिलोकी कल्ला, महेन्द्र कल्ला मौजूद रहे।
Share this content: