×

बीकानेर में कोलकता टकसाल की कीमत पर मिल सकेगा एक हजार रुपये का विशेष स्‍मारक सिक्‍का

A special commemorative coin of one thousand rupees can be bought in Bikaner at the price of Kolkata Mint.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में कोलकता टकसाल की कीमत पर मिल सकेगा एक हजार रुपये का विशेष स्‍मारक सिक्‍का, भारत सरकार द्वारा गुजरात स्थित जैन तीर्थ पालितना में जैन खरतरगच्छ समाज के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया 1000 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी बीकानेर में भी कोलकाता टकसाल की कीमत पर उपलब्‍ध हो सकेगा।

बीकानेर में भारत सरकार टकसाल के अधिकृत वितरक  सुधीर लुणावत ने बताया कि इस विशेष सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम है जो शुद्ध चाँदी से बना है। उन्‍होंने बताया कि इस सिक्के पर जैन खरतरगच्छ पंथ के संस्थापक जैनाचार्य श्री जिनेश्वरसुरि जी का चित्र अंकित है। जैन धर्मावलंबियों सहित देशभर में सिक्को का संग्रह करने वाले लोगो मे इस सिक्के की जबरदस्त मांग है।

सुधीर के अनुसार अलग-अलग अवसरो को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार सीमित संख्या ऐसे स्मारक सिक्के जारी करती है। यह सिक्के बाजारों में नही चलते है इनका धात्विक मूल्य इनपर अंकित मूल्य से कही गुना अधिक होता है सरकार इन सिक्कों को एक संग्रहणीय वस्तु की तरह  प्रीमियम कीमतों पर बेचती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!