×

रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल का लाइसेंस हो रद्द – अमजद खान

arnab goswami

बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी ने केन्‍द्रीय सूचना एवम् प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ई-मेल से ज्ञापन भेजकर रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एंकर अर्णब गोस्वामी पर सोनिया गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर करवाई करने  तथा चैनल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल एवम् एंकर अर्णब गोस्वामी ने अपने टीवी डिबेट में सोनिया गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। अर्णब ने टिप्पणी में कहा” मुझे लगता है सोनिया गांधी साधु संतो की हत्या करवाने कि रिपोर्ट इटली में देंगी और वहां से उन्हें शाबासी मिलेगी” । ज्ञापन के साथ टीवी डिबेट का पूरा वीडियो भी साथ संलग्न किया गया है।

ज्ञापन के अनुसार इस वीडियो में कोरोना महामारी एवम् लॉक डाउन  में सांप्रदायिक टिप्पणी कर भी आम लोगो को और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने के लिए भी उकसाया जा रहा है। अब्‍बासी के अनुसार अर्णब गोस्वामी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अर्नब गोस्वामी की अराजक सोच को दिखाती है।

ऐसी अनैतिक सोच देश और समाज दोनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। अतः रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द कर अर्णब गोस्वामी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गोस्‍वामी पर किया मुकदमाशहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पत्रकार गोस्‍वामी के खिलाफ बीकानेर के नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष गहलोत ने गोस्‍वामी पर भडकाऊ बयान व मिथ्या प्रचार का आरोप लगाये हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!