×

जिला परिषद उठायेगी मानव श्रृंखला का खर्च

BIKANER GRAMIN NEWS BULLETIN-4

बीकानेर, (समाचार सेवा)समाचार सेवा के बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की चौथी कड़ी में शनिवार  11 अगस्त 2018 को दो प्रमुख समाचार प्रसारित किए गए। इनमें 1. जिला परिषद उठायेगी मानव श्रृंखला का खर्च  2. श्रीडूंगरगढ़ में वयोश्री योजना के पात्र बुजुर्गों का चयन आज रहा।

समाचार विस्‍तार से

  1. जिला परिषद उठायेगी मानव श्रृंखला का खर्च

जिले के सीमांत इलाके में 14 अगस्त को आयोजित की जा रही मानव श्रृंखला का बीकानेर में सारा खर्च जिला परिषद द्वारा उठाया जाएगा।

लोगों में राष्‍ट्रप्रेम व देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिये आयोजित इस कार्यक्रम के लिये बीकानेर जिले में कार्यक्रम स्थल क्षेत्र में प्रत्येक 10 किमी की दूरी पर सहयता केन्द्र बनाये गए हैं।

इन सहायता केन्द्रों में रस्सी, बांस, तिरंगे गुब्बारे, छाया पानी, रंगोली, रिबन, एम्बुलेन्स की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायतों को करनी है।

कार्यक्रम में गांव के लोगों को लाने ले जाने उनके दाने-पानी की व्यवस्था भी संबंधित पंचायत को करनी होगी। राजस्थान सरकार के निर्देश पर शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों की पाकिस्तान से सटी बॉर्डर पर करीब 650 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मंगलवार 14 अगस्त को पाकिस्तान से लगती अंतरराष्‍ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। पूरे कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी करायी जाएगी।

इस मानव श्रृंखला में सीमा क्षेत्र इलाके के कक्षा छह व इससे अधिक के स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थी। एनजीओ के सदस्य, सीमा सुरक्षा बल के जवान, सेना, स्काउट गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र भाग लेंगे।

इस आयोजन के लिये डीटीओ मांग के अनुसार बसें उपलब्ध करायेगा। स्कूली विद्यार्थियों को लाने-लेजाने केी जिम्मेवारी व यात्रा में उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी। छात्राओं के लिये शिक्षिओं को तैनात किया जाएगा।

कॉलेजों के विद्यार्थी इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। क्षेत्र में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहेंगे।

पेयजल की व्यवस्था जलदाय विभाग करेगा। बीकानेर जिले में आप गांव खारवाली से सुदूर बीकमपुर 166 किमी. क्षेत्र में आप कहीं भी जुड़ सकते है।

  1. श्रीडूंगरगढ़ में वयोश्री योजना के पात्र बुजुर्गों का चयन आज

बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क श्रवण यंत्र, नजर का चश्मा, छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कृतिम दांत आदि सहायक यंत्र निशुल्क उपलब्ध कराने के लिये शनिवार 11 अगस्त को दूसरे दिन भी श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर में पात्र बुजुर्ग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया गया है।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगा। जानकारी में रहे कि भारत सरकार की नई राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल वर्ग के ऐसे बुजुगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिनको सहायक उपकरणों की आवश्यकता है।

आज खाजूवाला ग्राम पंचायत भवन में दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!