×

मूंगफली खरीद में किसानों से ली जा रही है रिश्‍वत, 100 करोड़ का है घोटाला-गोविन्‍दराम मेघवाल

Bribes are being taken from farmers in the purchase of peanuts, there is a scam of 100 crores - Govindram Meghwal

विधायक डॉ. विश्‍वनाथ पर लगाया मूंगफली खरीद में भ्रष्‍टाचार करने का आरोप

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  राज्‍य के पूर्व मंत्री गोविन्‍दराम मेघवाल ने बीकानेर जिले में मूंगफली की खरीद में 100 करोड़ रुपये के घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है। मेघवाल सोमवार को सर्किट हाउस में भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि बीकानेर जिले की खाजूवाला, लूणकरनसर, नोखा श्रीडूंगरगढ़ तथा बीकानेर मंडी में सब जगह ठेकेदारों के नाम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को बिना टेंडर किये मूंगफली खरीद के टेंडर पकड़ा दिये गए हैं। मूंगफली तुलने के बाद किसान को तब तक रसीद नहीं दी जा रही है जब तक कि वह रिश्‍वत की राशि अदा नहीं कर देता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस सरकार के समय समर्थन मूल्‍य का टेंडर होता था, कंपीटिशन होता था। इस बार टेंडर नहीं किया है।

मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला मंडी में मूंगफली खरीद का ठेकेदार पूर्ण रूप से भाजपा का कार्यकर्ता है। वह खाजूवाला विधायक विश्‍वनाथ मेघवाल का बिजनेस पार्टनर है। उन्‍होंने कहा कि विधायक विश्‍वनाथ पार्टनर बनकर के मूंगफली तुलवाई के कार्य में भ्रष्‍टाचार होने दे रहे हैं। खेत से मूंगफली लेकर पहुंचने वाले प्रति किसान से 10 से 20 हजार रुपये तक रिश्‍वत ली जा रही है। पूर्व मंत्री गोविन्‍दराम के अनुसार इस भ्रष्‍टाचार की कार्रवाई में खाजूवाला विधायक पूर्ण रूप से दोषी है।

मूंगफली खरीद में भयंकर भ्रष्‍टाचार  

मेघवाल ने बताया कि इस बार जिले में बारिश अच्‍छी हुई। इसके चलते खेतों में ग्‍वार भी हुआ है। मोठ भी हुआ है। मगर सरकार जितनी भी फसलें हैं उनकी समर्थन मूल्‍य पर खरीद नहीं कर रही है। खाजूवाला में अभी 400 क्विंटल मूंगफली खरीदी है। उसमें भयंकर भ्रष्‍टाचार है। उन्‍होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगाता मूंगफली की खरीद चल रही है। वहां किसान विरोध कर रहे हैं।

खुले रूप में मांगी जा रही है रिश्‍वत

प्रति किसान 10 से 20 हजार रूपये की रिश्‍वत खुले रूप में मांगी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति यदि थोड़ी सी भी संवेदनशील है तो तुरंत मूंगफली की तुलाई बंद करनी चाहिये। पूर्व मंत्री ने आरोप लगया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ठेकेदारों से मिलकर किसानों से लूट मचा रहे हैं। किसान खून के आसूं रो रहा है। पहली बार बम्‍पर फसल हुई है। 300-300 क्विंटल मूंगफली हुई है।

भाजपा के कार्यकर्ताओं को पकड़ा दिये टेंडर

श्रीडूंगरगढ़ हो, लूणकरनसर हो या खाजूवाला हो नोखा हो बीकानेर की मंडी हो सब जगह ठेकेदारों के नाम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को बिना टेंडर किये टेंडर पकड़ा दिये गए हैं। 5 से 10 किलो तक मूंगफली क्षतिपूर्ति के नाम पर हड़पी जा रही है। कहीं-कहीं तो कचरे के रूप में मूंगफली की बोरियां भरकर ले जाई जा रही है। उन्‍होंने काह कि ओरिजनल किसान चार चार दिन तुलाई के नाम पर मंडी में बैठा है।

कलेक्‍टर को दो तीन बार कहा है

मेघवाल ने बताया कि उन्‍होंने इस संबंध में जिला कलेक्‍टर को दो तीन बार कहा है। मुख्‍यमंत्री को भी पत्र लिखा है। सरकार से मांग है कि इस भ्रष्‍टाचार की उच्‍च स्‍तरीय जांच करवाई जाए। पूरे जिले में इसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये का घोटाला है। किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं। इससे किसान दुखी हैं। मेघवाल ने कहा कि आज बाजार में 5 हजार रुपये क्विंटल के भाव मूंगफली खरीद रहे हैं। इतना तो प्रति बीघा खर्च ही आता है। गांव में बिजली भी नहीं मिल रही है। इस बार बारिश हो गई इसलिये फसल हो गई। बिजली नहीं मिलने से भी किसान की हालत खराब है।

भाजपा बनी भारतीय दंगा पार्टी

उन्‍होंने कहा कि समय पूर्व पोर्टल बंद करने से अनेक किसान एमएसपी पंजीकरण्‍से भी वंचित रह गए हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम अब भारतीय दंगा पार्टी हो गया है क्‍योंकि यह पार्टी चुनाव के दौरान दंगा करवाकर वोट हासिल करती है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरीके से फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री और 7 में से 6 विधायक भाजपा के होने के बावजूद धरातल पर कार्य दिख नहीं रहे हैं। सियाग व मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, विकास में भी सरकार एक साल में पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों को भी अभी तक पूरा नहीं कर पाई है।

जिले भर में कोई विकास कार्य नहीं

एक साल में बीकानेर जिले भर में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। भाजपा सरकार में अवैध नशे का व्यापार व्यापक रूप में हो रहा है, चोरी, मर्डर, आत्महत्याएं, नकबजनी, बलात्कार,चैन स्नेचिंग, की घटनाए बढ़ रही है। इसी तरह ब्याज माफिया, साइबर अपराध, ठगी के मामले बेतहासा बढ़े हैं। हाई कोर्ट की बैंच की भी स्वीकृति नहीं दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह, प्रवक्ता पूनमचंद, श्रीकृष्ण गोदारा आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!