×

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में मंचित होगा ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’

'The Phantom of the Opera' to be staged at Nita Mukesh Ambani Cultural Centre

ग्रैंड थिएटर में 5 मार्च से दर्शक देख सकेंगे यह आइकॉनिक प्रेम कहानी

NEERAJJOSHI मुंबई, (समाचार सेवा) नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में मंचित होगा ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’, विश्व प्रसिद्ध संगीत नाटक ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का मंचन पहली बार मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में होगा। यह मंचन 5 मार्च 2025 से ग्रैंड थिएटर में शुरू होगा।

एनएमएसीसी ने अब तक ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘मामा मिया’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसे अंतरराष्ट्रीय शोज़ का मंचन कर अपनी खास पहचान बनाई है। अब यह केंद्र ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ जैसी विश्व-प्रसिद्ध प्रेम कहानी को भारत में ला रहा है।

एनएमएसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “एनएमएसीसी की स्थापना का हमारा सपना यही था कि भारत और दुनिया की श्रेष्ठतम कला को एक ही मंच पर लाकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाए।

‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का प्रदर्शन हमारी इस सोच को और सशक्त बनाएगा। यह प्रेम और जुनून की अमर कहानी है, जो हर पीढ़ी को छूती है।” यह नाटक फ्रांसीसी लेखक गैस्टन लेरौक्स के उपन्यास पर आधारित है।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!