×

डॉ. गुंजन सोनी बने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  

Dr. Gunjan Soni became the principal of SP Medical College

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) डॉ. गुंजन सोनी बने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. गुंजन सोनी ने सोमवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 26 वें प्राचार्य एवं नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सोनी अब तक मेडिकल कॉलेज के ही क्षयएवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं।

Dr.-Gunjan-Soni-became-the-principal-of-SP-Medical-College-1-225x300 डॉ. गुंजन सोनी बने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  
Dr. Gunjan Soni became the principal of SP Medical College-1

इस अवसर पर डॉ. सोनी की धर्म पत्नी डॉ. सोनाली  धवन, अनेक चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल कॉलेज, पी.बी.एम. स्टाफ ने डॉ. सोनी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ. सोनी ने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। चिरंजीवी, निःशुल्क दवा वितरण योजना को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

01 सितंबर 1970 को जन्‍मे डॉ. गुंजन सोनी 3 जुलाई 1999 को एसपी मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य बने थे। वे वर्ष 2017 से क्षय एवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर सेवारत हैं। उनकी पहचान एक कुशल चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी के रूप जानी जाती है।

Dr.-Gunjan-Soni-with-Dr.-Sonali-Dhavan-300x263 डॉ. गुंजन सोनी बने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  
Dr. Gunjan Soni with Dr. Sonali Dhavan

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!