बीकानेर में सड़क दुर्घटना में औसत प्रतिदिन हो रही एक मौत
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में सड़क दुर्घटना में औसत प्रतिदिन हो रही एक मौत, जिले में हो रही सड़क दुर्घटनओं से प्रतिदिन औसत रूप से एक व्यकित्की मौत हो रही है।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में चालू वर्ष में 1 अप्रैल से 6 अक्टूबर तक कुल 265 दुर्घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं। इनमें हुई 187 लोगों की मौत हुई तथा 270 लोग घायल हुए।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई। कलक्टर ने विभिन्न विभागों से गत बैठक में हुए निर्णयों की पालना का फीड बैक लिया।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाने का निर्देश दिए। घुमावदार सड़क तथा ब्लाइंड स्पॉट से 100 मीटर पूर्व इसकी सूचना से जुडे़ साइनेज लगाने को कहा।
कलक्टर ने करमीसर फांटे से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तक भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइट बैरियर लगाने तथानोखा कस्बे में नवली गेट के पास पार्किंग एरिया बनाने के लिए समन्वय कर स्थान चिन्हित करने को कहा।
Share this content: