×

एलिवेटेड रोड के विरोध में भाजपा विधायक के प्रतिष्ठान भी रहे बंद

elevated road ke virodh me bikaner ke bazar band

बीकानेर खटाई में पड़ सकता है मुख्यमंत्री राजे का ड्रीम प्रोजेक्ट! शहर में ऐलिवेटेड रोड बनाना भले ही राज्य की मुखिया व भाजपा नेता श्रीमती वसुन्धरा राजे का ड्रीम प्रोजेक्ट हो मगर ऐलिवेटेड रोड के विरोध में बुधवार 6 जूूून नको रखे गए बाजार बंद में स्थानीय भााजपा विधायक के भी प्रतिष्ठान बंद रहे।

ऐलिवेटेड रोड बनने से जिस केईएम रोड, स्टेशन रोड तथा सांखला फाटक के पास की दुकानें तोड़ी जानी है उस क्षेत्र के दुकानदारों ने ही बुधवार को अपनी दुकाने बंद रखी थी। बीकानेर पश्चिम के विधायक भाजपा नेता डॉ. गोपालकृष्ण जोशी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इसी क्षेत्र में आते हैं।

हालांकि शहर भाजपा के नेताओं ने गत दिवस की एक प्रेस वार्ता में  भाजपा विधायक डॉ. जोशी को ऐलिवेटेड रोड के समर्थन में होने का दावा किया था। बहरहाल बुधवार को ऐलिवेटेड रोड से प्रभावित होने वले व्यापारियों का बंद सफल रहा।

प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का विरोध कर रहे व्यापारियों ने बुधवार को आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के आव्हान पर एलिवेटेड रोड से प्रभावित होने वाले केईएम रोड व स्टेशन रोड के किसी व्यापारी ने बंद के दौरान दुकान नहीं खोली। कोटगेट सट्टा बाजार, खजांची मार्केट के व्यापारियों ने भी उनका साथ दिया।

आम तौर पर केईएम रोड व रेलवे स्टेशन रोड पर हमेशा रहने वाली भीड़ बुधवार को नहीं दिखाई दी, सुबह से ही सड़कें पूरी तरह से सूनी रहीं। कहा जा रहा है कि बंद की सफलता के पीछे का सच भी यही है कि इन व्यापारियों को बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक डॉ. गोपाल जोशी  समर्थन मिला था।

हालांकि एलिवेटेड रोड के समर्थन में उतरे भाजपा नेताओं की मंगलवार को हुई एक प्रेस वार्ता में यह भी दावा किया गया था कि बुधवार के बाजार बंद का पांच दस व्यापारियों के अलावा कोई समर्थक नहीं है। इसके विपरीत वे संगठन भी बुधवार को बाजार बंद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए।

बंद के दौरान आयोजित सभा में उपस्थित व्यापारियों की भीड एलिवेटेड रोड के विरोध को और मजबूत कर रही थी। सभा को जनसंघर्ष समिति के संयोजक आरके दास गुप्ता, नरपत सेठिया, जैन मार्केट के सचिव माणक कोचर, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर आदि ने संबोधित किया।

इन्‍होंने  कहा कि एलिवेटेड रोड के बारे में एनएचएआई के अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार बीकानेर की जनता और व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं। सभी वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों को उजाड़ कर एलिवेटेड रोड किसी हालत में नहीं बनने दिया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत सेठिया व उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल आदि ने बंद में सहयोग देने वाले सभी व्यापारियों के प्रति आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!