×

बीकानेर में नकबजनी, 85 तोला सोना, 20 किलो चांदी, 35 हजार रुपये नकद ले गए चोर

Thieves took away 85 tola gold, 20 kg silver, 35 thousand rupees in cash in Bikaner

सर्वोदय बस्‍ती के एक घर में हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए 6 चोर

बीकानेर, (समाचार सेवा)।बीकानेर में नकबजनी, 85 तोला सोना, 20 किलो चांदी, 35 हजार रुपये नकद ले गए चोर, नयाशहर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती के एक घर से अज्ञात चोर शनिवार-रविवार की आधीरात को लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने व नकदी रुपये चुरा कर ले गए। मकान मालिक के अनुसार अज्ञात चोर रविवार तडके रसोई की खिडकी से घर के अंदर घुसे।

चोरों ने सभी घरवालों के कमरों को बाहर से बंद किया और बडी आसानी से घर की आलमारी में रखे गहने व नकदी दो संदूंकों में भरकर चंपत हो गए। चोरों की होशियारी के बावजूद चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर जांच शुरू कर रही है।

एएएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने मीडिया को बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र के सर्वोदय बस्ती में एसबीआई बैंक के पीछे के निवासी भंवरलाल ओझा के घर नकबजनी की यह वारदात हुई है। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को मकान मालिक भंवरलाल ओझा की पत्‍नी ने बताया कि वे लोग शनिवार की रात को लगभग 11.30 बजे सो गए थे।

रात को दो बजे पति भंवरलाल ओझा बाथरूम के लिये उठे तो कमरे का गेट बाहर से बंद था। तब पुत्र को फोन कर कमरा खेलने के लिये कहा। पुत्र अपने कमरे से बाहर आने लगा तो पता चला उसका कमरा भी बाहर से बंद हैं। ओझा के पुत्र 41 वर्षीय दीपक ओझा  ने बताया कि वह कूलर की खिडकी से कमरे से निकला और पिता का कमरा खोला।

उसने देखा कि रसोई की खिडकी खुली है। चोर वहां से आये और घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चुरा ले गए। ओझा के पुत्र के अनुसार शनिवा-रविवार की रात को पौने दो से सवा दो के बीच यह वारदात हुई।

चोरी की सूचना मिलने पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीआई गोविंद सिंह चारण, सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड सहित विभिन्न तकनीकी टीमें भी बुलाईं गई।

ओझा ने चोरी हुए माल की कीमत करीब 80-90 लाख रूपए बताई है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है  कि एक युवती सहित 6 नकाबपोश मुख्य दीवार कूदकर मेंढ़क चाल में घर के अंदर घुसे।

रसोईघर की खिड़की से घर में पहुंचे। गहने चुराये और कुछ दूर जाकर एक खाली प्लॉट में चोरी कर लाया गया बॉक्स खाली कर आभूषण ले गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!