×

खेल दिवस पर पर निशाने पर लगे तीर, विजेता हुए पुरुस्कृत

On Sports Day, the arrows hit the target, the winners were rewarded

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खेल दिवस पर पर निशाने पर लगे तीर, विजेता हुए पुरुस्कृत, मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस पर रविवार को द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था की ओर से एम.एम. ग्राउंड में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

On-Sports-Day-the-arrows-hit-the-target-the-winners-were-rewarded खेल दिवस पर पर निशाने पर लगे तीर, विजेता हुए पुरुस्कृत
On Sports Day, the arrows hit the target, the winners were rewarded

प्रतियोगिता के इंडियन राउंड सब जूनियर बालक वर्ग में आलोक चोपड़ा ने प्रथम, सुंदर लाल बिश्नोई द्वितीय तथा योगेश घटोल ने तृतीय स्थान पाया।

प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सिमरन तवर प्रथम रही। आसमां ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में कुशाल प्रथम स्थान पर रहा। रोहित शर्मा द्वितीय तथा काशीराम ने तीसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में गार्गी विश्नोइ प्रथम रहीं। प्रांजल डोलिया द्वितीय तथा पुली प्रजापत तीसरे स्थान पर रही।

कंपाउंड तीरंदाजी वर्ग राजेश विश्नोई  प्रथम पवन घाट द्वितीय व रमेश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर रिकर ग्राउंड बालक महिंद्र चौधरी प्रथम, हरीश प्रजापत द्वितीय, रामपाल चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग रिकर ग्राउंड में आदित्य जावा प्रथम, सुमित चौधरी द्वितीय तथा राहुल गोदारा तृतीय स्थान पर रहे।

सभी खिलाड़ियों को अध्यक्ष आशीष सुथार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ फील्ड औषधि के अध्यक्ष आशीष सुथार ने किया। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए कहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!