×

गुसाइसर बड़ा में हुआ प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल का भूमि पूजन

Bhoomi Pujan of Prabha Ojha Memorial Hospital took place in Gusaisar Bada

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुसाइसर बड़ा में हुआ प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल का भूमि पूजनख्, गुसाईसर बड़ा में स्वर्गीय प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल का भूमि पूजन तथा शिलान्यास शनिवार को ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया।

डॉ. कल्ला और डॉ. शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्पताल का भूमि पूजन किया। समारोह में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि स्व. प्रभा ओझा की स्मृति में अस्पताल भवन बनने के साथ ही यहां चिकित्सकों की नियुक्ति सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी।

स्व. प्रभा ओझा के पुत्र रामकिशन ओझा ने बताया कि अस्पताल का निर्माण एनएचएम नॉर्म्स के अनुरूप 47 हजार स्क्वेयर फ़ीट क्षेत्र में किया जाएगा। जिसमें लगभग 15 हजार फीट निर्माण क्षेत्र होगा। बीस बेड वाले अस्पताल में दवा काउंटर सहित सभी सुविधाएं आगामी 50 वर्ष की आवश्यकताओं के अनुसार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण 1 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की। उन्होंने ट्रामा सेंटर के आसपास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटित करने की मांग रखी।

उन्‍होंने कहा कि इसके लिए भवन बनाने का सम्पूर्ण व्यय भामाशाहों द्वारा वहन किया जाएगा। समारोह में श्रीडूंगरगढ़ के विधायक गिरधारी महिया, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील ओझा और एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत ने भी विचार रखे।

संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर जुगल तावणिया, केसराराम गोदारा, सरपंच सत्यनारायण सारस्वत, पवन पारीक, डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली, उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!