×

कोविड-19 के मद्देनजर ब्लाॅकवार नोडल अधिकारी व कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट नियुक्त

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोविड-19 के मद्देनजर ब्लाॅकवार नोडल अधिकारी व कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट नियुक्त, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कोविड-19 के मद्देनजर एक आदेश जारी कर जिले में ब्लाॅक वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
आदेशानुसार नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना को बीकानेर ब्लाॅक, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम को कोलायत, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर को लूणकरनसर, उपायुक्त उपनिवेशन चंद्र भान सिंह भाटी को नोखा व पांचू , उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली और मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह को खाजूवाला ब्लाॅक का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आदेश में बताया गया है कि उक्त अधिकारी उपखण्ड अधिकरी, विकास अधिकारी, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य समन्वय स्थापित कराते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिदिन दूरभाष पर संबंधित अधिकारीगणव से रिव्यू करेंगे। इन क्षेत्रों में सप्ताह में कम से कम एक बार दौरा करेंगेे।

कोविड-19 के मद्देनजर शहर में 7 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त 
सात थाना क्षेत्र में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को लगाया कार्यपालक मजिस्ट्रेट 

बीकानेर, 09 जुलाई। जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण  के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य और रोग संक्रमणसे सुरक्षा हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा के तहत बीकानेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों की पालना करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने  सात कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
  मेहता के आदेशानुसार कोटगेट थाना क्षेत्र में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सविना विश्नोई, कोतवाली थाना इलाके में सहायक कलक्टर बिन्दु खत्री, नयाशहर थाना क्षेत्र में सहायक भू-प्रबंध अधिकारी अर्चना व्यास, सदर थाना क्षेत्र में उप पंजीयक कविता गोदारा, गंगाशहर में रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद कृषि विश्व विद्यालय कपूर शंकर मान, जेएनवीसी में उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी तथा बीछवाल में सहायक कलक्टर फास्ट टेªक सुशीला वर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!