बीकानेर में कोरोना के 10 और संक्रमित रिपोर्ट किए गए है, बीकानेर में अब कुल मरीजों की संख्या हुई 447
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में शनिवार को तीन चरणों में 32 और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट होने के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यो 447 हो चुकी है। शनिवार को तीसरे चरण में रात 10 बजे कुल 10 मरीज और रिपोर्ट किए गए।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि ये 10 मरीज दाऊजी मंदिर रोड, तेलीवाडा, कमला कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट के अंदर, नत्थूसर बास, प्रताप बस्ती, साले की होली से रिपोर्ट हुए हैं।
इससे पहले दूसरे चरण में आये 14 संक्रमित मरीज रामपुरा बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, पटेल नगर, शिवबाडी, लूणकरनसर, सुजानदेसर, किशोरगढ, लक्ष्मीनाथ घाटी, इन्द्रा कॉलोनी, ठंठेरों का मोहल्ला के रिपोर्ट हुए हैं। शनिवार को पहले चरण के आठ पॉजिटिव केस गंगाशहर इलाके के 2 पुरूष व दो महिला, रानीबाजार की एक महिला, श्रीरामसर का एक पुरूष, चौपड़ा स्कूल निवासी पुरूष व एक अन्य जगह का मिले थे।
वहीं शुक्रवार देर रात को कोरोना संक्रमित एक और युवक की मौत होने से यहां अब तक कोरोना से हुई लोगों की मौत का आंकडा भी अब 18 तक जा पहुंचा है। शुकवार देर रात पौने दो बजे जिस कोरोना संक्रमित 35 वर्षीय ऑटोचालक युवक आशिफ की मौत हुई वह कोटगेट के अंदर दाऊजी रोड इलाके का रहने वाला था और हाल ही में 1 जुलाई पीबीएम होस्पीटल के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हुए इस युवक की सोशल हिस्ट्री को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की चिंता बढ गई है।
जिले में 216 एक्टिव केस
बीकानेर में में कोरोना के 216 एक्टिव केस हैं। पीबीएम अस्पताल में 158 और 51 मरीज स्वास्थ्य विभाग के कोविड सेंटर में भर्ती है। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी के मुताबिक अब तक 273 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 173 बीकानेर, 17 चूरू और श्रीगंगानगर, नागौर व हनुमानगढ़ के दो-दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बंद रखेंगे सब्जी मंडी
बीकानेर फ्रुट वेजिटेबल मरर्चेंट एसोसिएशन ने रविवार को स्वैच्छा मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द मिढ्ढा ने कलक्टर को भेजे पत्र में बताया कि मंडी कारोबारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी सप्ताह मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को मंडी बंद रहेगी और यह क्रम 20 जुलाई तक जारी रहेगा।
Share this content: