बीकानेर में गरिमा पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में गरिमा पूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया।
समारोह में मंत्री गोदारा ने कहा कि आज का यह दिन आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए नए संकल्प लेने का है। मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने वाली 63 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
मार्च पास्ट का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के (प्रशिक्षु) अधिकारी आदित्य ने किया। यातायात विभाग की सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा थीम पर आधारित झांकी को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम में ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
समारोह में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी कपिल कुमार यादव, एसडीएम बीकानेर पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन संजय पुरोहित, मंदाकिनी जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा, रविंद्र हर्ष ने किया।
दिव्यांग खिलाड़ियों का किया सम्मान
सहकार भवन में आयोजित समारोह में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बीकानेर खंड भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान के पैरा स्पोर्ट्स में भाग ले चुके खिलाडियों राष्ट्रीय पदक विजेता दुर्गा, रविंद्र गोदारा, पदम् सांखला, कंचन बन व अरुण राजपुरोहित, राज्य पदक विजेता शोभा पंचारिया, प्रतापाराम आचार्य व गुंजन सोलंकी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गजानंद शर्मा, राजेश टाक, मंजू जैन, नरेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद फ़ारुख़, गोपाल कडेला, गायत्री शर्मा, अशोक आदि मौजूद रहे।
Share this content: