मदरसों सहित एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों को भेंट किए 750 स्‍मार्ट टीवी

750 smart TVs presented to single teacher government schools including madrasas
750 smart TVs presented to single teacher government schools including madrasas

केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला व गोविन्‍द मेघवाल ने भामाशाहों का किया सम्‍मान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मदरसों सहित एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों को भेंट किए 750 स्‍मार्ट टीवी, मदरसों सहित एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए बुधवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा संबंधित मदरसों व स्‍कूलों को 750 स्‍मार्ट टीवी तथा कक्षावार कंटेंट की हार्ड डिस्क भेंट की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, कार्यक्रम अध्यक्ष आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्‍द मेघवाल ने इन स्‍कूलों के लिये लगभग सवा करोड़ रुपेय के स्‍मार्ट टीवी उपलब्‍ध कराने वाले 43 भामाशाहों का भी सम्‍मान किया।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने रिमोट का बटन दबाकर स्मार्ट टीवी के ई-कंटेंट की लॉन्चिंग की और अभियान से जुड़े ब्रोशर का विमोचन किया। उन्होंने सांकेतिक रूप से एक मदरसे सहित छह संस्थाओं को टीवी भेंट किए।

कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एकल अध्‍यापक वाली सभी स्कूलों में ई कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दीपक जोशी और सुनीता गुलाटी भी उपस्थित रहे। संचालन संजय पुरोहित ने किया।