मुखबिर की सूचना पर 426 लीटर मिलावटी देशी घी जब्त

426 liters of adulterated Desi ghee seized on the information of informer
426 liters of adulterated Desi ghee seized on the information of informer

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मुखबिर की सूचना पर 426 लीटर मिलावटी देशी घी जब्त, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फड़ बाजार स्थित अंबिका स्टोर और इसके फड़ बाजार स्थित गोदाम पर औचक छापेमारी करते हुए 426 लीटर मिलावटी देशी घी जब्त किया है।

विभाग द्वारा घी के नमूने भी लिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शनिवार को एक मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि फड़ बाजार के अंबिका स्टोर में मिलावटी घी का विक्रय किया जा रहा है।

इस पर औचक छापामारी की। इस दौरान वहां 15 लीटर के केन और आधा एवं एक लीटर के ट्रेटा पैक भी मिले। दुकान संचालक का एक गोदाम बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में होनी की सूचना पर टीम को वहां भी भेजा गया।

दोनों स्थानों से टीमों द्वारा कुल 426 लीटर घी जब्त किया गया है तथा नियमानुसार सैंपल लेते हुए जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

डॉ. बताया कि विशेष अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले उत्पादकों की सूचना देने वाले मुखबिर को ‘अनसेफ फूड’ प्रमाणन पर 51 हजार रुपए तथा ‘सब स्टैंडर्ड’ होने पर 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि चालान के साथ प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा सूचना देने वाले को दिया जाएगा।