अब तक आए 42 पॉजिटिव, कुल संक्रमित 1920

बीकानेर(samacharseva.in)। अभी अभी आए 10 और कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित 1920। बीकानेर में चौथी रिपोर्ट में 10 और संक्रमित सामने आये हैं। अभी रिपोर्ट हुए 10 पॉजीटिव में से 7 संक्रमित श्रीडूंगरगढ़ से है तथा दो कोलायत कस्बे के दियातरा गांव से है। इसके अलावा एक पॉजीटिव सर्वोदय बस्ती क्षेत्र से है।ससे पहले बुधवार को  तीसरी रिपोर्ट में दूसरी रिपोर्ट में 5 कोरोना मरीजो की रिपोर्ट सामने आई है। दूसरी रिपोर्ट में 13 तथा पहली रिपोर्ट में 14 मरीज संक्रमित पाए गए है।

अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 1920 तक पहुंच चुका है। दूसरी रिपोर्ट में 1421 लोग नेगेटिव भी पाए  गए थे। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि आज के नए पॉजीटिव बीछवाल, बिन्नाणी चौक, सुदर्शना नगर, ब्रह्मपुरी, पारीक चौक, फड़ बाजार, पूगल रोड, तिलक नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बारह गुवाड़, बंगलानगर, विश्कर्मा मंदिर, रामपुरा बस्ती क्षेत्र से है।

जारी हुई पहली रिपोर्ट 14 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार अभी आए 14 पॉजीटिव बिन्नाणी चौक, गंगाशहर रोड़, चौखुंटी फाटक, हर्षों का चौक, हैदरी मस्जिद के पास, सुराणों का मोहल्ला, पवनपुरी क्षेत्र, बंगलानगर क्षेत्र, नोखा, दम्माणी चौक क्षेत्र से है।

मंगलवार को बीकानेर में 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए। इनमें एक चिकित्‍सक भी शामिल है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 1910 तक पहुंच चुकी है। कोरोना से अब तक बीकानेर में 44 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में बीकानेर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 732 है।