बीकानेर में 116 गौशालाओं को 22 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित

22 crore grant distributed to 116 gaushalas in Bikaner
22 crore grant distributed to 116 gaushalas in Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में 116 गौशालाओं को 22 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित, जिले की 116 गौशालाओं को अब तक 22 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया जा चुका है।

यह जानकारी शुक्रवार को कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल को दी गई।

बैठक में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. वीरेंद्र नेत्रा, उद्यानिकी विभाग की सहायक निदेशक रेणु वर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में कलक्‍टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु टीकाकरण तथा पशुओं में लंपी डिजीज की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन महत्वपूर्ण आयाम है। किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाए।

किसानों को खाद की कमी ना रहे

कलक्टर ने कहा कि खरीफ 2022 के लिए खाद और बीज समय पर वितरित की जाए। उन्‍होंने कहा कि कि खरीफ फसलों मोठ, मूंग, ग्वार, बाजरा, कपास और मूंगफली आदि के लिए किसानों को खाद की कमी ना रहे।