×

बीकानेर में आज 21-9-18 शुक्रवार

Muharram

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में आज 21-9-18 शुक्रवार, बीकानेर में 21 सितंबर 2018 शुक्रवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। मोहर्रम चांद से। नोट – बीकानेर में आज कार्यक्रम निरंतर अपडेट किया जाता है। सूचनायें 9251085009 व 9521868060 पर दी व अपडेट करावाई जा सकती हैं।-नीरज जोशी।

BIKANER-ME-AAJ-20-9-18-PHOTO-BY-MANISH-PAREEK-7-300x134 बीकानेर में आज 21-9-18 शुक्रवार
BIKANER ME AAJ 20-9-18 PHOTO BY – MANISH PAREEK

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-हर्ष प्‍याऊ का लोकार्पण।

कहां-  लक्ष्‍मीनाथ मंदिर परिसर में।

समय- सुबह 9 बजे।

आयोजक – रोटरी क्‍लब मरुधरा।  

अतिथि-  देवस्‍थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा।

संपर्क- विजय हर्ष।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- 74वां ऑल राजस्‍थान तरही मुशायरा।   

समय-सुबह 10 बजे से।

कहां– मदीना मस्जिद के पीछे, मोहल्‍ला भिश्तियान, सिटी कोतवाली इलाके में।

आयोजक-बज्‍में मुसालमा कमेटी।

संदर्भ-  मोहर्रम पर्व।

संपर्क-बुनियाद जहीन, जाकिर अदीब।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- नेत्र चिकित्‍सा शिविर।  

कहां–राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विधालय, रामपुरा बस्‍ती।

समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

आयोजक- बीकानेर हॉकर्स युनियन, नानेश रोटरी नेत्र चिकित्‍सालय व जिला अंधता निवारण समिति।

चिकित्‍सक- डॉ. आशीष जोशी।

संपर्क- अध्‍यक्ष पुखराज स्‍वामी, सिराजुदीन कोहरी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- रेल फाटक समस्‍या, फिजिबल प्रोजेक्ट का लोकार्पण  

कहां– होटल लाजवाब, अम्‍बेडकर सर्किल।

समय- दोपहर 12.15 बजे।

मुख्‍य अतिथि- स्वामी सोमगिरि जी।

संदर्भ- बीकानेर की मुख्य समस्या कोटगेट एव साँखला रेल फाटकों के पूर् समाधान।

आयोजक- बीकानेर सिटिज़न कॉउंसिल।

संपर्क- सत्यवीर जैन-7737628511

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम – पॉलीथिन जब्‍ती का विशेष अभियान आज से।

कहां- बीकानेर शहर में

समय- औचक कार्रवाई।

आयोजक –नगर निगम, आरटीओ, पुलिस।

खास- सभी सभी वार्डों में चलेगा धरपकड़ अभियान। आरटीओ, निगम व पुलिस द़वारा निजी बसों का भी किया जाएगा औचक निरीक्षण।

अवधि- 21 से 30 सितंबर तक।

संपर्क-  नगर निगम बीकानेर।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- रताणी व्यास पंचायत ट्रस्ट की साधारण सभा

कहां- रत्‍ताणी व्‍यास बगेची, धर्मनगर द़वार।

समय–शाम 5.15 बजे।

संदर्भ- सभा व व्यास बंधुओं का स्नेह मिलन

आयोजक-ट्रस्‍ट,

संपर्क-वासुदेव व्‍यास।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- कोडमदेसर पदयात्रियों के लिए भोजन की सेवा  

समय- शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक

कहां– मावड़िया माताजी मंदिर के आगे ।

आयोजक- पाबू मण्डल सेवा समिति मुंडिया मालियो का मोहल्ला बीकानेर।

संदर्भ- कोडमदेसर भैरव मेला।

संपर्क- विकास तंवर 9828560519, विजय चौहान, रविंद्र सोलंकी ,दीपक तंवर ,राजेश सोलंकी, सुधीर तंवर , सन्नी तंवर।

+++++++++++++++++++

केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर में

बीकानेर, (समाचार सेवा) केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को शाम को 5 बजे सड़क मार्ग से जयपुर से बीकानेर पहुंचेंगे।

+++++++++++++++++++

मनोरजंन

+++++++++++++++++++

सिने मैजिक-1

बत्‍ती गुल मीटर चालू – सुबह 9.30, 12.30, 3.30 6.30 व रात 9.30 बजे।    

सिने मैजिक-2

स्‍त्री-सुबह 9.15 बजे, 3 बजे रात 9 बजे।

मनमर्जियां-दोपहर 12 बजे, शाम 6 बजे।

सूरज टॉकीज

बत्‍ती गुल मीटर चालू –सुबह 12, 3, 6 व रात 9 बजे।

+++++++++++++++++++

आज की न्‍यू मूवी रिलीज

  1. बत्‍ती गुल मीटर चालू, (बॉलीवुड रोमांस कॉमेडी) बीकानेर में भी लगी है।
  2. जेक एण्‍ड दिल, (बॉलीवुड रोमांस ड्रामा)
  3. 3. मंटो, (बॉलीवुड ड्रामा)
  4. 4. इश्‍केरिया, (बॉलीवुड रोमांस ड्रामा)
  5. 5. पाखी, (सत्‍य घटना आधारित)
  6. 6. फलसफा, (बॉलीवुड एक्‍शन ड्रामा)
  7. 7. गेम पैसा लडकी (युवा मासूल लडकी की कहानी)

+++++++++++++++++++

हैल्‍प लाइन

विभाग                   फोन

पुलिस कंट्रोल रूम –        100

फायर बिग्रेड-             101

एम्‍बूलेंस                 102

आपात सेवा-              108

वरिष्‍ठ नागरिक–           1090

महिला प्रकोष्‍ठ             1090

यातायात पुलिस-          1095

बच्‍चे-                    1098

एससी/एसटी हेल्‍प          18001806025

+++++++++++++++++++

आगामी कार्यक्रम, त्‍योहार, मेले , जयंती, पुण्‍यतिथि

कल 22 सितंबर 2018 शनिवार

-कृपाल भैरव मंदिर में जागरण, रामपुरिया कॉलेज के पीछे।-चम्‍त्‍कारी भैरव मंदिर में जागरण, जयपुर रोड पर ।-कोडमदेसर भैरंव मेला,  गांव कोडमदेसर में।-सीसी भैंरव मेला, कोलायत के सीसा गांव में।-गुरुनानक देव पुण्‍य दिवस।-केंसर रोगियों के लिये गुलाब दिवस।-रक्‍तदान शिविर, तोलाराम बाफना अकादमी में। -राजस्‍थानी विभाग का शुभारंभ एमजीएस विवि में।-स्‍वामी विवेकानंद पर संबोधन, रामकृष्ण आश्रम लालगढ में। -हरियाणा के सेवादारों का सम्‍मान, सुथार पंचायत भवन में।

23 सितंबर 2018 रविवार-अन्‍नत चतुदर्शी। किशोर जागृति दिवस (स्‍कूलों में उत्‍सव)–कोडमदेसर भैरव मेला, कोडमदेसर में -गीत-संगीत की शाम, होटल मरुधर पैलेस, रानी बाजार।–रक्‍तदान शिविर, तेरापंथ भवन उदासर में।-आध्‍यात्मिक शिविर, रामकृष्ण आश्रम लालगढ में।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!