बीकानेर में होगा 13 हजार 760 करोड़ रुपये का निवेश, 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

13 thousand 760 crore rupees will be invested in Bikaner district, 25 thousand people will get employment
13 thousand 760 crore rupees will be invested in Bikaner district, 25 thousand people will get employment

‘इन्वेस्ट बीकानेर समिट’ संपन्न, रिन्यूएबल एनर्जी में होगा सबसे बड़ा निवेश

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  बीकानेर जिले में होगा 13 हजार 760 करोड़ रुपये का निवेश, 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, होटल लक्ष्मी निवास में बुधवार को हुए ‘इन्वेस्ट बीकानेर समिट’ संपन्न हुआ। समिट का आयोजन दो सत्रों में हुआ। प्रत्येक सत्र में पचास से कम निवेशकों ने भागीदारी निभाई। 

13 thousand 760 crore rupees will be invested in Bikaner district, 25 thousand people will get employment ..
13 thousand 760 crore rupees will be invested in Bikaner district, 25 thousand people will get employment ..

आयोजकों के अनुसार इस समिट के दौरान 84 एमओयू तथा 36 एलओआई हुए। इनके माध्यम से बीकानेर में 13 हजार 760 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश होगा तथा लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

जिले में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने तथा निवेश के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘इन्वेस्ट बीकानेर समिट’ का आयोजन किया गया।

समिट के दौरान रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित एमओयू प्रमुख रहे। इनमें सॉल्टन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 07 हजार करोड़ रुपये, मेगा सूर्य ऊर्जा का 1 हजार 350 करोड़ तथा रेज पावर एक्सपर्ट्स द्वारा 500 करोड़ रुपये मुख्य रहे।

इनके अलावा श्रीराम मेगा फूड पार्क का 200 करोड़ रुपये, सिरेमिक्स ग्रेनिटो प्राइवेट लिमिटेड का 118.56 करोड़ रुपये, एक्मे क्लीनटेक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का ग्रीन हाइड्रोजन एवं ग्रीन अमोनिया से जुड़ा 100 करोड रुपये का एमओयू हुआ।

एफोर्डेबल हाउसिंग से संबंधित धरती वेंचर का 33 करोड़ और 25.5 करोड़ रुपये के एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। माइनिंग, मिनरल एवं सिरेमिक, डेयरी, वूल एवं कारपेट, ट्यूरिज्यम एवं होटल, आयुर्वेद, एग्रो फूड आदि क्षेत्रों के 120 एमओयू और एलओआई हुए।

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जिला प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि बीकानेर में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र शीघ्र विकसित होंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि पश्चिम राजस्थान में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने की अपार संभावना है। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि उद्यमियों की प्रत्येक वाजिब समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

आपदा प्रबंधन एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगी।

संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि सभी एमओयू की शीघ्र क्रियान्विति हो जिससे जिले को लाभ हो और दूसरे निवेशक भी निवेश के प्रति आकर्षित हो सकें। कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि लगभग पंद्रह हजार करोड़ रुपये के निवेश से जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

समारोह में राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पीएन शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने भी विचार रखे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव मूलचंद, एसबीआई के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचिसिया, बीकाजी समूह के दीपक अग्रवाल, वूलन एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, बड़ी-पापड़ एसोसिएशन के रमेश अग्रवाल, करणी औद्योगिक क्षेत्र के महेश कोठारी आदि उद्यमी मौजूद रहे।

बीकानेर पर सूर्य भगवान की कृपा

इन्वेस्ट बीकानेर समिट में अपनी बात रखते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक व शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर पर सूर्य भगवान की कृपा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में 01 लाख 42 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पैदा करने की क्षमता है।

अभी तक हम केवल मात्र 06 हजार मेगावाट की सोलर एनर्जी पैदा कर रहे हैं। डॉ. कल्ला ने कहा कि आज बीकानेर देशभर में सोलर एनर्जी पैदा करने में नंबर वन है।

उन्होंने कहा कि बीकानेर में रिन्यूएबल एनर्जी तय रूप से विकसित होगा क्योंकि बीकानेर में प्रदेश के अन्य हिस्सों की अपेक्षा सोलर एनर्जी पैदा करने के लिये केबल अंडरग्राउंड डालने नहीं होंगे।

उन्होंने बीकानेर प्रशासन को कहा कि बीकमपुर और कोलायत में जीएसएस डवलप करने चाहिये। क्योंकि इन क्षेत्रों की हजारों हैक्टयर बंजर भूमि में सोलर हब बन सकता है। यहां लगभग 10 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पैदा की जा सकती है।