×

नई अनाज मंडी से चीनी के126 कट्टे सीज किए

126 bags of sugar seized from New Grain Market

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चीनी के कट्टों पर बैच नंबर, उपयोग तिथि एवं अवधि पार तिथि अंकित नहीं होने के कारण नई अनाज मंडी गंगानगर रोड से 6300 किलो चीनी (126 कट्टे) सीज किए हैं। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश कुमार गोदारा द्वारा की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मंगलवार को रानी बाजार स्थित कोल्ड स्टोर, करणी इंडस्ट्रीयल एरिया एवं नई अनाज मंडी गंगानगर रोड पर निरीक्षण एवं नामूनीकरण की कारवाई की गई। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. राजेश ने बताया कि रानी बाजार स्थित कोल्ड स्टोर से काजू, करनी इंडस्ट्रीयल एरिया से मैसर्स गोदारा मावा भंडार से रसगुल्ला, मावा, घी तथा नई अनाज मंडी गंगानगर रोड से मैसर्स सुशील इंडस्ट्रीज से चीनी, मिश्री तथा मखाना के कुल 9 नमूने लिए गए हैं।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!