सडक दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत, 7 गंभीर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सडक दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत, 7 गंभीर, बीकानेर और नागौर जिले के बीच बीकानेर-जोधपुर हाइवे पर श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में श्रीबालाजीगोलाई के पास रामदेवरा धाम से दर्शन कर वापस लौट रही जीप क्रूजर की ट्रेलर से आमने-सामने की हुई टक्कर में 8 महिलाओं सहित 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
इस हादसे में 8 लोग मौके पर ही मारे गए जबकि 03 लोगों की मौत नोखा अस्पताल ले जाते समय हो गई। मारे गए लोग मध्यप्रदेश के देवास जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर गांव के निवासी बताये गए हैं। सभी लोग जीप में सवार होकर रामदेवरा दर्शन से लौट रहे थे। हादसे में 7 घायल श्रद्धालुओं की की हालत गंभीर है।
इन सभी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल इलाज के लिये भेजा गया। यहां घायलों का इलाज शुरू किया जा चुका है। हादसे की जानकारी मिलने पर बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
हादसे के बाद घायलों को बीकानेर लाने की पूर्व सूचना के चलते यहां इलाज की सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद नागौर के श्रीबालाजी थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। श्रीबालाजी गांव के लोगों ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को निकालने तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
Share this content: