अजा के 136 तथा अजजा के 10 प्रकरणों में दी क्रमश 103.49 लाख रु. तथा 5.50 लाख रुपये की सहायता राशि

103.49 lakh given in 136 SC and 10 ST cases respectively. and assistance amount of Rs 5.50 lakh
103.49 lakh given in 136 SC and 10 ST cases respectively. and assistance amount of Rs 5.50 lakh

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अजा के 136 तथा अजजा के 10 प्रकरणों में दी क्रमश 103.49 लाख रु. तथा 5.50 लाख रुपये की सहायता राशि, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बीकानेर जिले में अनुसूचित जाति के 136 प्रकरणों में 103.49 लाख रुपये सहायता राशि तथा अनुसूचित जनजाति में 10 प्रकरणों में  5.50 लाख रुपये की सहायता राशि पीड़ित लोगों को दी गई।

यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने  गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति (भ्रष्टाचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में दी।

कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई इस बैठक में विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों एवं राहत राशि से सम्बन्धित मामलों पर समीक्षा की गई। कलक्टर ने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर राहत राशि हेतु थाना स्तर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को भिजवाई जाए।

उन्होने कहा कि अनुसंधान स्तर पर लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक (अभियोजन) भगवान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।