मंगलवार के समाचार 12 दिसंबर 2023
भजन के सीएम बनते ही भाजपा संभाग कार्यालय में मना उत्सव
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगलवार के समाचार 12 दिसंबर 2023, भजन के सीएम बनते ही भाजपा संभाग कार्यालय में मना उत्सव, भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर बीकानेर भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाया गया।
शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्यामसुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, गोकुल जोशी, जितेंद्र राजवीं, मंत्री सांगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, गोपाल अग्रवाल, विनोद करोल, कमल आचार्य, नरसिंह सेवग, अनिल हर्ष, चंद्र जोशी, रामकुमार व्यास उत्सव में शामिल रहे।
महावीर रांका ने बांटी मिठाई
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत करने पर अपने कार्यालय में उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
रांका ने दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाने एवं वासुदेव देवनानी को स्पीकर नियुक्त करने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की राह पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर युधिष्ठरसिंह भाटी, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, राजेन्द्र व्यास, झंवरलाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।
अविनाश जोशी ने कहा- असली लोकतांत्रिक पार्टी है भाजपा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत करने पर बीकानेर में भाजपा नेता अविनाश जोशी नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व जोशी समर्थकों ने नत्थूसर गेट पर खुशियां मनाई।
शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर जोशी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। उन्होंने कहा कि दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर बेहतर जातिगत संतुलन बनाया है।
विप्र फाउंडेशन ने मनाई खुशियां
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भजनलाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के साथ ही बीकानेर में विप्र फाउंडेशन ने खुशियां मनाई।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, शहर अध्यक्ष नारायण पारीक, कैलाश सारस्वत, सुभाष पुरोहित, जगदीश शर्मा, राजा व्यास, दिनेश ओझा, राजू गहलोत, अशोक प्रजापत, राम स्वरूप हर्ष सहित विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी।
विप्र सेना ने मनाई खुशियां, फोड़े पटाखे
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत करने पर विप्र सेना की बीकानेर इकाई द्वारा मंगलवार को कोटगेट तथा पब्लिक पार्क परिसर स्थित परशुराम सर्किल में खुशियां मनाई गई।
कार्यक्रम में गोपाल जोशी, पवन सारस्वत, रविन्द्र जाजड़ा, महादेव उपाध्याय, धर्मेंद्र सारस्वत, किशन सारस्वत, मुरली सारस्वत, अमित व्यास, मुकेश सारस्वत, केशव आचार्य, तनुज सारस्वत, अमित व्यास, श्रवण कायल, अशोक पंचारिया, राजन आचार्य, केके पुरोहित आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
खेल को खेल की भावना से खेले-रांका
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेलवे खेल मैदान में तीसरा जैन खेल ओलम्पिक मंगलवार को शुरू हुआ। जैन यूथ क्लब के इस आयोजन के दौरान अतिथियों ने प्रदर्शन मैच में भाग लिया। प्रथम मुकाबला फ्रेंड्स क्लब ने 60 रनों से जीता।
जैन खेल ओलम्पिक में 14 दिसम्बर तक दोपहर तीन बजे से रात करीब दस बजे तक 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की 8 टीमों के बीच क्रिकेट के मुकाबलें होंगे। कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज व विभिन्न दौड़ों की प्रतियोगिताएं 15 से 17 दिसम्बर तक होंगी। प्रतियोगिता में जैन समाज के 650 से अधिक बालक-बालिकाएं, किशोर-किशोरियां हिस्सा ले रहे है।
उद्घाटन सत्र में महावीर रांका, विमल चंद विमल डागा, सुशील बैद, जयचंद लाल डागा, रोहित डागा, इंद्रमल सुराणा व दिलीप बांठिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा, सौरभ मालू, विशाल गोलछा, दर्शन सांड आदि सक्रिय सहयोगी रहे।
आरटीओ कार्यालय बीकानेर का सर्वर डाउन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ट्रांसपोर्ट नगर के पास के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में मंगलवार दोपहर 12 बजे बाद फिर से सारथी वाहन संबंधी साइट का सर्वर डाउन होने से लाइसेंस संबंधी काम ठप हो गया।
बीकानेर सिटीजन एशोसिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा, एडवोकेट बनवारी विश्नोई, अंकुर शुक्ला, राजेश मोटासरा, एडवोकेट पूनमचंद पुनियां, धीरज सिडाना ने बताया कि कार्यालय में वाहन 4.0 साइट भी धीमी गति से चल रही थी।
देर शाम तक साइट नही चलने से एक भी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नही बना। लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट, कैटेगरी एडिशन जैसे काम भी नही हुए। वाहन की फिटनेस,न्यू रजिस्ट्रेशन,परमिट जैसे काम भी अटके रहे।
मोहल्ला चूनगरान में 5 दिवसीय उर्स मुबारक शुरू
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी फारूकी का 5 दिवसीय उर्स मुबारक मंगलवार की शाम मोहल्ला चूनगरान में शुरू हुआ। झंडे का जुलूस दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान होते हुए मस्जिद पहुंचा।
झंडे की रस्म में मस्जिद के इमाम पीर मौहम्मद साबिर चिश्ती, पीर हफीजुर्रहमान चिश्ती, सैय्यद शोएब हुसैन चिश्ती शामिल थे। उर्स का झंडा रज्जाक चौधरी की ओर से चढ़ाया गया। इस अवसर पर लंगर, दुरुद शरीफ का आयोजन किया गया।
मानवाधिकार दिवस पर हुई परिचर्चा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रामपुरिया लॉ कॉलेज में मंगलवार को मानवाधिकार पर वैश्वीकरण का प्रभाव विषयक परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में वक्ताओं का मत था कि मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
यह परिचर्चा कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से रखी गई। मुख्य वक्ता डॉ. शिवशंकर व्यास ने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति की वैयक्तिक स्वतंत्रता तथा मानवाधिकारों के बीच एक बहस चल रही है जो कि वैश्वीकरण के प्रभाव के कारण हो रहा है। परिचर्चा में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी, श्यामनारायण रंगा, डॉ. प्रीति कोचर ने भी विचार रखे। संचालन डॉ. शराफत अली ने किया। डॉ. बालमुकुन्द व्यास ने आभार जताया।
भंवर पुरोहित सर्व कामागर सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सर्व कामगार सेवा संघ की नवगठित कार्यकारिणी में भंवरलाल पुरोहित को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। संघ की कार्यकारिणी में घनश्याम प्रजापत को संरक्षक बनाया गया है।
वहीं उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी, महामंत्री राम स्वरूप हर्ष, मंत्री अनिल कुमार नायक, कोषाध्यक्ष राम कुमार हर्ष, कानूनी सलाहकार गिरधरलाल जोशी, संगठन मंत्री सुभाष कुमार पुरोहित, प्रचार मंत्री कैलाश कुमार सारस्वत, कार्यलय मंत्री जगदीशप्रसाद शर्मा बनाए गए हैं।
जबकि हिम्मत सिंह गौड़, अशोक प्रजापत, दिनेश ओझा, ओम प्रकाश कूकणा, मुकेश सोंलकी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।
नाल रोड स्थित डेहरू माता मंदिर परिसर में मंगलवार को सर्व कामगार सेवा संघ की आमसभा का आयोजन रखा गया था। इसकी अध्यक्षता घनश्याम प्रजापत ने की।
100 बेबी किट का वितरण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र मंगलवार 12 दिसम्बर सुबह 11:00 बजे देशनोक सरकारी हॉस्पिटल के प्रसूति विभाग में 100 हाईजेनिक बेबी किट का वितरण किया गया।
बेबी किट का वितरण चंचल मल व गुलाब देवी, सुराना चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया। समारोह में प्रवीण मित्तल, सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
डूंगर कॉलेज में विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन 3 जनवरी से
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। डूंगर कॉलेज में सत्र 2023-24 की आंतरिक मूल्यांकन 3 से 10 जनवरी के मध्य आयोजित होगा। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में विभिन्न विभाग प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सत्रीय अंकों का निर्धारण किया जायेगा। मीडिया प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार रॉंकावत ने बताया कि प्राचार्य ने महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं शोध का बेहतर माहौल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे यश शर्मा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के यश शर्मा का पुरूष वर्ग की स्पीड कम्पीटिशन में चयन हुआ है।
भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली द्वारा 27वीं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता का आयोजन बंगलौर में 21 से 24 दिसम्बर तक किया जा रहा है। संस्था से जुड़े आर के शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर के यश शर्मा का पुरूष वर्ग की स्पीड कम्पीटिशन में चयन हुआ है जो वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेगा।
राष्ट्रीयस्तर पर पुरस्कृत होंगे बीकानेर बीकानेर रेल मंडल कार्मिक
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में बीकानेर रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल सिगनल एंव दूरसंचार इंजीनियर ललित कुमार तथा ट्रैक मेंटेनर-II , गैंग नंबर 13L सुनील कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य हेतु सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड (उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्रदान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
रेल अधिकारी ललित कुमार, को वित्तीय वर्ष 2022-23 में जोधपुर मंडल में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिये तथा रेल कार्मिक सुनील कुमार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा।
जल्द निस्तारित करें बकाया राजस्व प्रकरण- कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट लगाते हुए लंबे समय से बकाया प्रकरणों की प्राथमिकता से सुनवाई करें।
राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित मासिक बैठक में जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रास्ते के प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं में पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में जोड़ें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर उपखंड कार्यालय की दीवार का पुनः निर्माण जल्द करवाने के निर्देश दिए। खनिज विभाग के अभियंता को अगले 7 दिन में समस्त खनन लीज के रिकॉर्ड दर्ज करवा कर रिपोर्ट भेजने को कहा।
बैठक में नित्या के, यक्ष चौधरी, जगदीश प्रसाद गौड़, प्रतिभा देवठिया, एल डी पंवार, डॉ मोहम्मद अबरार पंवार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
सेन्ट्रल जेल में हुआ कैंसर जांच शिविर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सेन्ट्रल जेल में मंगलवार को हुए कैंसर रोग निदान शिविर में 5 पुरूष व 36 महिला 41 कैदियों की जांच की गई। 3 कैदियों को हाई सेंटर बीकानेर ओंकॉलजी जांच के लिए बुलाया गया है।
शिविर में कैदियों की बिमारी की 232 जांचें की गई। शिविर में नीति शर्मा, डॉ ज्ञान, डॉ श्रेणुका, डॉ आरती सोनी, कृष्ण कुमार सिहाग, निहारिका गहलोत, तरुण कुमार, खुशबू मारू, नाजनीन, रजत गहलोत, डॉ राधेश्याम, डॉ संजय गर्ग, महिला जेलर लीला प्रजापत, हेड कांस्टेबल मैना व कंचन मौजूद रहे।
कुलपति ने नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों की ली बैठक
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर में नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों की मंगलवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग बैठक लेकर इंटरेक्शन किया।
कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि पशुचिकित्सा शिक्षा एवं प्रसार का पशुपालकों के आर्थिक उत्थान में अहम् योगदान है। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत लाभांवित हो रहे अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों के प्रतिवर्ष जुलाई में पेंशनर्स के जीवित होने एवं बच्चों के अध्ययनरत रहने के सत्यापन के आधार पर ही लाभ दिया जा सकेगा।
लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी वार्षिक सत्यापन कर सकते है। लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से मुख्यमंत्री कोरोना सहायता आवेदन नवीनीकरण सेवा द्वारा ऑनलाईन नवीनीकरण कर सकते है।
हिन्दू बताकर युवती को फांसा, अश्लील वीडियो वायरल किया
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अपने को हिन्दू बताकर युवती को फांसा, शादी से इंकार किया तो अश्लील वीडियो वायरल किए, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा बाजार क्षेत्र के सिंघियों के चौक के निवासी मुस्लिम समाज के युवक अमन टाक पुत्र लियाकत अली के खिलाफ एक हिन्दू युवती को परेशान करने व जबरन शादी करने का दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मंगलवार 12 दिसंबर को सिटी कोतवाली थाने पहुंचे पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमन पुत्र लियाकत उसकी पुत्री को धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रहा है। शादी नहीं करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने तथा 5 लाख रुपये देने की मांग कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपने आप को हिन्दू बताकर युवती से मेलजोल बढ़ाया, दुष्कर्म किया, धर्म उजागर होने के बाद युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया है। जांच अधिकारी कोतवाली थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि युवती के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट की जांच की जा रही है।
साथ ही युवती का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। इस मामले में युवती का कहना है कि आरोपी वर्ष 2019 में उससे संपर्क में आया। मुस्लिम होने के बावजूद उसने धोखे से अपने आप को हिन्दू बताया। अप्रैल 2022 तथा अक्टूबर-नवंबर 2022 के दौरान बीकानेर शहर के होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के अनुसार आरोपी के धर्म के बारे में पता चलने पर वह उससे शादी नहीं करना चाहती है। इसी कारण आरोपी आपराधिक तरीकों से उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है। साथ ही पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।
Share this content: