पकडे गए बिजली कंपनी का जेनरेटर चुराने वाले तीन चोर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पकडे गए बिजली कंपनी का जेनरेटर चुराने वाले तीन चोर, लूणकरनसर थाना पुलिस ने 20 केवीए का साइलेंट जेनरेटर चोरी के मामले में एक नाबालिग आरोपी को नामजद किया है तथा अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों में जामसर थाना क्षेत्र में 11 केजेडी भरुखिरा गांव निवासी 24 वर्षीय महेन्द्रय यादव पुत्र महावीर राम तथा बीछवाल थाना क्षेत्र में कानासर गांव निवासी 28 वर्षीय बाबूलाल कुम्हार पुत्र भंवरलाल शामिल हैं।
आरोपियों ने इस वर्ष 19 जनवरी की रात को किस्तुारिया जगदेवाला में सूरज इलेक्ट्रिक कंपनी 300 मेगावाट अजुर पावर की साइट आईसीआर 24 से ये व्हीरल लगा साइलेंट जेनरेटर चुराया था। इस कंपनी के ठेकेदार गुजरात मूल के हाल लूणकरनसर निवासी रामआशीष पांडेय ने लूणकरनसर थाने में जेनरेटर चोरी पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीआई ईश्वरर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की निशानदेही पर जेनरेटर बरामद कर लिया गया है। आरोपी चोरों को 18 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी के अनुसार आरोपियों से चोरी के अन्यम मामलों की भी जानकारी हो सकती है। पूछताछ जारी है।
डीआरएम कप 2021 में हुए फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले
बीकानेर, (समाचार सेवा)। डीआरएम कप 2021 के तीसरे दिन गुरुवार को रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए। फुटबॉल में पहला मुकाबला मेडिकल विभाग एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला गया।इसमें परिचालन विभाग ने मुकाबला 4-0 से जीता। परिचालन विभाग अजय त्रिपाठी मेन ऑफ दी मैच रहे। दूसरा मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के मध्य खेला गया। इसमें यांत्रिक विभाग ने मुकाबला 1-0 से जीता। यांत्रिक विभाग के संजय चौधरी मेन आॅफ दी मैच रहे। तीसरा मुकाबला वर्कशॉप एवं टीआरडी के मध्य खेला गया। इसमें वर्कशॉप ने मुकाबला 2-0 से जीता। वर्कशॉप के वीसवेंद्र हुड्डा मेन ऑफ दी मैच रहे।
चौथा मैच कार्मिक विभाग एवं विधुत विभाग के मध्य खेला गया। इसमें विधुत विभाग ने मैच 2-1 से जीता। विधुत विभाग के संजय मेन ऑफ दी मैच रहे। शुक्रवार को फुटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बैडमिंटन में सिंगिल के दूसरे राउंड के मुकाबले पूरे हुए एवं बैडमिंटन सिंगल्स मेन में फाइनल मुकाबला हेमराज एवं हिमांशु के मध्य खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए रामलाल एवं रविन्द्र के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।बैडमिंटन सिंगल्स वीमेन में फाइनल मुकाबला निधि एवं निशा के मध्य खेला जाएगा। डबल के दूसरे राउंड के मुकाबले शुक्रवार से खेले जाएंगे।
पीबीएम अस्पताल परिसर में बनेगी 400 बैड की नई मेडिसिन विंग
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल परिसर के मेडिकल विभाग में श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 400 बैड के अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। इस अस्पताल की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना की जानकारी बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में चिकित्सा एंव उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच दी गई।
इस 400 बैड के अस्पताल निर्माण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप प्रदान करने के लिये सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल.ए. गौरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आर्किटेक्ट इंजीनियर कुणाल ने पावर प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तावित भवन प्लान प्रस्तुत किया।
बैठक में विचार विमर्श कर प्रस्तावित नक्शे व भवन निर्माण कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के. एल. मूंधड़ा ने बताया कि प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।
बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में बनने वाले मेडिकल विंग का एमओयू पूर्व में जयपुर में किया जा चुका है और जल्द ही इस मेडिकल विंग का कार्य भी शुरू किया जा सकेगा।
थम्ब पूजन कर की कोरोना वायरस के खात्मे की कामना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर में बसंत पंचमी से शुरू हुई होली की मस्ती अब धीर धीरे परवान चढ़ रही है। गुरुवार को मोहता चौक के पास मरूनायक चौक में पूरे विधि विधान ओर मंत्रोचार के साथ थम्ब पूजन किया गया।मरुनायक मंदिर के ट्रस्टी घनश्याम लखानी ने बताया कि इस वर्ष थम्ब पूजन में भगवान से प्रार्थना की गई है कि बीते करीब एक वर्ष से जो चीन से आया अदृश्य वायरस हाहाकार मचा रहा उसका खात्मा हो और लोग अमन-चैन से रह सकें।
थम्ब पूजन में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि मरूनायक चौक स्थिथ मरूनायक मंदिर के पास होली का दहन से पहले आने वाले गुरूवार को थम्ब पूजन किया जाता हैं। सालाजी राठी के द्वारा बनवाये गए मरुनायक मंदिर में थम्ब पूजन के दौरान भगवान गणेश, माँ दुर्गा, मरूनायक जी और होलिका की पूजा की की गई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी के साथ ही साला जी इस क्षेत्र में आए थे। थम्ब पूजन में भगवान गणेश, भगवान मरुनायकजी, होलिका व मां जगदम्बा की पूजा की जाती है।
मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष आज पहुचेंगे बीकानेर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस करेंगे।मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष शनिवार को प्रात: 10.30 बजे महारानी महिला विद्यालय, सिटी विद्यालय एवं राजकीय सुदर्शना कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा प्रात: 11.30 बजे बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2.15 बजे सड़क मार्ग से जयपुर को प्रस्थान करेंगे।
Share this content: