ऑडिशन” नाटक में दिखाया छोटे शहर के लोगों का संघर्ष
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऑडिशन” नाटक में दिखाया छोटे शहर के लोगों का संघर्ष अनुराग कला केंद्र बीकानेर तथा अंतराल थिएटर जयपुर के तत्वावधान में टाऊन हॉल में आस्था सेठी के एकल नाट्य प्रस्तुति “ऑडिशन” का मंचन शुक्रवार की शाम किया गया।
रंगनेत्री आस्था सेठी ने एक घंटे से भी अधिक समय तक इस नाटक को बेहद सफलतापूर्वक निर्वाह ने किया। आस्था सेठी की यह पहली ही प्रस्तुति थी। उसने एक सच्चे कलाकार का आत्मसंघर्ष क्या होता है और वह उसके चेतन व अवचेतन के स्तरों पर किस तरह से चलता है इसको बखूबी बताया।
प्रो. रवि चतुर्वेदी द्वारा लिखित एवं निर्देशित एकल नाटक ‘आडिशन’ थीम और अभिव्यक्ति में सामान्य नाटकों से थोड़ा अलग रहा। इसका संबंध रंग कलाकार के अपने जीवन संघर्षों से है जो कि आज एक कस्बे या छोटे छोटे स्थानीय नगरों से निकले कलाभिरुचि संपन्न युवा अपनी कला संबंधी महत्त्वाकांक्षाओं के लिए कितने तरह के पापड़ बेलते हुए तरह तरह के समझौते करते हैं।
कभी कभी महानगरीय स्तर पर चलने वाले पूंजी के घिनौने खेल को देखकर ऐसे कलाकार आत्महत्या तक कर लेते हैं। मंच पार्श्व में प्रकाश प्रभाव उत्तम सिंह का एंव संगीत प्रभाव अमित सोनी का रहा। मंच संचालन दयानंद शर्मा ने किया। मंचन खत्म होने के बाद निर्देशक रवि चतुर्वेदी ने कलाकार आस्था सेठी की सराहना की।
Share this content: