×

बीकानेर शहर में लोगों का सुख-चैन छीनने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

Seven miscreants who snatched the happiness and peace of people arrested in Bikaner city

पर्स व मोबाईल छीनने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर पुलिस ने राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए इस गैंग के तीन बदमाशों सूर्यप्रताप उर्फ सूरज राजपूत, विनोद नायक तथा सुरेन्द्र बिश्‍नोई को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने टैक्सी में बैठा कर सवारी को लूटने वाली गैंग के भी दो बदमाश अनिल नायक तथा राजू नायक को गिरफ्तार किया है।

राह चलते लोगों को लूटने वाले दो संदिग्‍ध भी धरे गए 

इसके अलावा पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत भी दो सदिंग्ध व्यक्तियो बाबुलाल नायक व श्रवण पुत्र अशोक माली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से अन्‍य वारदातों के बारे में भी गहनता से अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने बीकानेर शहर में रविन्द्र रंगमंच के सामने, सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर तथा भैरू मन्दिर रोड पर वारदात करना भी स्वीकार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्‍द्र सिंह सागर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में बीकानेर में मुक्‍ताप्रसाद नगर निवासी 22 वर्षीय सूर्यप्रताप उर्फ सूरज राजपूत पुत्र प्रेमसिंह, राजीव नगर निवासी 21 वर्षीय विनोद नायक पुत्र बीरबलराम, एमपी कॉलोनी कच्‍ची बस्‍ती निवासी 21 वषी्रचय सुरेन्द्र बिश्‍नोई पुत्र रामनारायण उर्फ पपूराम, अम्‍बेडकर कॉलोनी में गली नंबर 5 निवासी अनिल नायक पुत्र लालचंद, राजू नायक पुत्र लालचंद, मुक्‍ताप्रसाद नगर कच्‍ची बस्‍ती निवासी 22 वर्षीय बाबूलाल नायक पुत्र पप्‍पूराम, रामपुरा बस्‍ती में गली-20 निवासी 19 वर्षीय श्रवण माली पुत्र अशोक शामिल हैं।

सवारी को लूटने वाले दो ऑटो ड्राइवर दबोचे

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में शहर बीकानेर में अनेक वारदातें करना स्‍वीकारा है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने आरोपीगण से लूटे गये मोबाईल फोन को बरामद कर लिये हैं। लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि इस कार्यवाही में एसआई जयवीरसिंह, हैड कांस्‍टेबल मुकेश, कांस्‍टेबल, पुरूषोतम, देबूराम, रमेश, भगवान सिंह, ओमप्रकाश, रवि व अभिषेक टीम के रूप में शामिल रहे।

मुखबिर तंत्र की सहायता पकड़े गए आरोपीगण

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बीकानेर शहर में आये दिन हो रही पर्स एवं मोबाईल फोन छीनने की वारदातो का खुलासा करने के लिये पुलिस टीम बनाई गई। इसके तहमत एएसपी सिटी दीपक शर्मा तथा डीवाईएसपी विशाल जांगीड के सुपरविजन में तथा सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण के नेतृत्व में टीम तैयार की गई।

इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र व तकनीकी साधनो का प्रयोग कर बदमाशों को दबोचा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!