×

सरस्वतीजी की 51 हजार तस्वीरों को अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान 5 फरवरी से

Ritual of inviting 51 thousand pictures of Saraswatiji from 5th February

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा, श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ, श्री विप्र महासभा, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से बसंत पंचमी महोत्सव के अन्तर्गत सरस्वती माताजी की 51 हजार तस्वीरों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान व कॉपी कलम पूजन अनुष्ठान सोमवार 5 फ़रवरी  सांय   5 बजे धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में शुरू होगा।

पूजन अनुष्ठान में समर्पित व साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच, दंडीस्वामी ब्रह्माश्रम महाराज संतों व शिक्षाविदो के सानिध्य में वैदिक मंत्रोंचार के साथ अनुष्‍ठान शुरू होगा। आयोजकों के अनुसार अभिमंत्रित तस्वीरे बसंत पंचमी पर विद्यालयों, कॉलेज, कार्यालयों, घरों में पूजन व उत्सव मनाने हेतु निःशुल्क रूप से वितरित की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि बसंत पंचमी महोत्सव का मुख्य समारोह 14 फ़रवरी को प्रातः 9.30 बजे से सरस्वती माताजी मंदिर नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर में होगा।

यहां सरस्वती माताजी के पूजन भोग कॉपी कलम के पूजन के दिव्य व विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। इस दिवस पूजन की गई कॉपी कलम बच्चों को वितरित की जायेगी। साथ ही भोग का प्रसाद व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित सरस्वती माताजी की तस्वीरे वितरित की जायेगी। शहर/ज़िले के विभिन्न मंदिरों में क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों की भागीदारी के अनुसार सरस्वती माताजी कॉपी कलम पूजन के विशेष अनुष्ठान होंगे।

विद्यालयों कॉलेज कार्यालयों घरों में भी अभिमंत्रित तस्वीरो का पूजन व उत्सव के अनुष्ठान होंगे। आयोजन प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि अनुष्ठान में समर्पित व 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच की अगुवाई में यह अनुष्ठान संवत् 2080 के शेष चार माह में आने वाले विशेष पर्वो पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान आहूत किए जाने की शृंखला के अन्तर्गत बसंत पंचमी महोत्सव के अन्तर्गत 14 फरवरी को विविध अनुष्ठान के अन्तर्गत किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण समारोह 10 फ़रवरी को संतों के सानिध्य में शुरू होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!