×

अरमान नदीम की पुस्तक ‘सुकून’ पर हुआ समीक्षा कार्यक्रम 

Review program on Armaan Nadeem's book 'Sukoon'

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)अरमान नदीम की पुस्तक ‘सुकून’ पर हुआ समीक्षा कार्यक्रम, युवा कथाकार अरमान नदीम की पुस्तक ‘सुकून’ पर रविवार को समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस पुस्तक चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता कवयित्री एवं कथाकार आशा शर्मा ने की।

उन्‍होंने कहा कि अरमान नदीम की लघु कथाओं में नए मुहावरों प्रयोग साफ तौर पर देखा जा सकता है। मुख्य समीक्षक मनीष जोशी ने कहा कि ‘‘लघुता में प्रभुता’’ लघुकथा की मुख्य विषेषता है। लेखक अरमान नदीम ने पुस्तक रचना की यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला।

कार्यक्रम में संयोजक डॉ. अजय जोशी, संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली, इसरार हसन कादरी, डॉ. फारूक चौहान, जुगल किशोर पुरोहित, बाबूलाल छंगाणी, राजाराम स्वर्णकार, गिरिराज पारीक, गोविन्द जोशी, श्रीमती तसनीम, नदीम अहमद नदीम,

डॉ. विजयशंकर आचार्य, मकसूद हसन कादरी, इमरोज नदीम, लियाकत अली, योगेन्द्र पुरोहित, शमशाद अली, रऊफ राठौड़, सुनील गज्जाणी, कासिम बीकानेरी, अल्लीह दीन निर्बान, अनुराग शर्मा, हषवर्द्धन सिंह सिद्धू उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!