×

आफत बनी बरसात, कई घरों में पानी भरा, कई हुए क्षतिग्रस्‍त

Rainfall became a disaster, many houses got flooded, many got damaged

संभागीय आयुक्‍त वंदना सिंघवी व आईजी ओमप्रकाश ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  बीकानेर में पिछले 24 घंटों के दौरान आई तेज व रुक रुक कर आई बारिश ने अनेक क्षेत्रों में आफत ला दी है। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी तथा पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने शुक्रवार को बारिश प्रभावित शहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया।

बारिश के कारण नोखा रोड स्थित मेघवालों के मोहल्ले में पानी भराव के कारण लोगों को उनके घरों से सुरक्षित स्‍थान पर भेजा गया है। बारिश के कहर के चलते सुजानदेसर क्षेत्र में लोगों के घर क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं तो अनेक घरों में दरारें आ चुकी हैं। नोखा रोड स्थित मेघवालों के मोहल्ले में पानी भराव के मध्यनजर हैवी ट्रैफिक को रोका गया है और यहां के ट्रैफिक को हाईवे से डायवर्ट करने की व्‍यवस्‍था की गई है।

इस क्षेत्र में पानी में फंसे लोगों को आवश्यकता के अनुसार अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है तथा नगर निगम की ओर से जलभराव के कारण जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। रानी बाजार रेलवे अंडरब्रिज में जल भराव हो चुका है।

पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में बरसात के कारण फॉलसीलिंग गिर गई है। संभागीय आयुक्त ने सूरसागर के पास बरसाती जल निकासी कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने रानी बाजार रेलवे अंडरब्रिज में जल भराव की स्थिति को देखा और कहा कि यहां फिट के आधार पर हाइट की मार्किंग करवाई जाए, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को जलभराव की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

साथ ही बरसात के दौरान यहां आवाजाही नहीं करने की चेतावनी अंकित करवाने को कहा। संभागीय आयुक्त ने सुजानदेसर, करमीसर और भुट्टों के चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर जलनिकासी कार्य का अवलोकन किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!