×

डॉ. कलाम के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट स्थित कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

समारोह में पाहुजा ने कहा कि हमारे देश को मिसाइल तकनीक देने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की 93 वीं जयंती है। उन्‍होंने अपनी लगन और मेहनत से भारत को मिसाइल शक्ति सम्पन्न देश बनाया है। जब भारत को सबसे अधिक तकनीक की आवश्यकता थी। ऐसे समय में उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया है।

कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने कहा कि सपने वो नहीं होते जो सोते हुए देखते हैं, बल्कि सपने तो वो होते जो आपको सोने नहीं देते। त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि आज के युवाओं को कलाम साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, सुशील यादव, एनडी कादरी, बालकिशन सोलंकी, शाकिर हुसैन चौपदार, मोहन पांडे, सुनील तलदार, विकास शिला, आयुष सारस्वत, विजय सोलंकी, जयप्रकाश लंगा ने भी पुष्प अर्पित कर डॉ. कलाम को नमन किया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!