×

दो किमी दौड़ में मुकेश आचार्य व दीपा मोडिसिया रहे अव्‍वल  

MGSU Dean Students Welfare Dr. Meghna Sharma flagged off the race competition organised under the National Sports Week. 26BKN PH-1

एमजीएसयू : राष्ट्रीय खेल सप्ताह का हुआ शुभारंभ 

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में सोमवार से शुरू हुए राष्‍ट्रीय खेल सप्‍ताह 26 से 31 अगस्त के पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ आरंभ करवाई।

MGSU-Dean-Students-Welfare-Dr.-Meghna-Sharma-300x151 दो किमी दौड़ में मुकेश आचार्य व दीपा मोडिसिया रहे अव्‍वल  
MGSU Dean Students Welfare Dr. Meghna Sharma

दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में डूंगर कॉलेज के मुकेश आचार्य ने प्रथम, श्यामलाल ने द्वितीय व योग डिप्लोमा कोर्स के रामकुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  महिला वर्ग में योग विभाग की दीपा मोडासिया प्रथम तो माया द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित की गईं।

एमजीएसयू स्पोर्ट्स बोर्ड और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ विश्वविद्यालय स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हुआ। स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत ने स्वागत भाषण दिया।

समारोह में कोच पुरषोत्तम रंगा, हितेंद्र मारू, एनएसएस प्रभारी उमेश शर्मा, सूर्यप्रकाश पुरोहित, लक्ष्मीनारायण रंगा व खिलाडी आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!