मिस्टर बीकाणा के विजेता योगेश सेवग व उपविजेता मुकेश भोजक का किया सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान आयोजित मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता के विजेता योगेश सेवग तथा उप विजेता मुकेश भोजक का मंगलवार को श्यामोजी वंशज प्रन्यास में कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट, भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया।
समारोह में मिस्टर बीकाणा योगेश सेवग, उपविजेता मुकेश भोजक को सम्मान स्वरूप शाल मांला श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि योगेश और मुकेश दोनो ही युवक पिछले कुछ सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं और आज इन्होंने मिस्टर बीकाणा बनकर अपना मुकाम पाया है जो काबिले तारीफ है।
![](https://samacharseva.in/wp-content/uploads/2024/08/ADS.jpg)
![](https://samacharseva.in/wp-content/uploads/2024/08/NNN.jpg)
गणमान्य जन रहे मौजूद
समारोह में कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया, पूर्व मरूश्री सत्येंद्र शर्मा, समाज सेवी आर. के. शर्मा, समाजसेवी दुर्गादत भोजक, जेठमल शर्मा उर्फ बाबूलाल, व्याख्याता जेठमल शर्मा, रिखबदास शर्मा, नितिन वत्सस आदि समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया! समारोह में कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया, पूर्व मरूश्री सत्येंद्र शर्मा, समाज सेवी आर. के. शर्मा, समाजसेवी दुर्गादत भोजक, जेठमल शर्मा उर्फ बाबूलाल, व्याख्याता जेठमल शर्मा, रिखबदास शर्मा, नितिन वत्सस आदि समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया
Share this content: