×

बीकानेर में बनेगा मेगा फूड पार्क,  सैद्धांतिक सहमति मिली

Mega food park to be built in Bikaner, agreed in principle

बीकानेर, (समाचारसेवा) बीकानेर में बनेगा मेगा फूड पार्क,  सैद्धांतिक सहमति मिली, बीकानेर में मेगा फूड पार्क की सैंद्धातिक सहमति मिल चुकी है। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीकानेर में मेगा फूड पार्क बनाने की सैंद्धातिक सहमति जारी कर दी है।

यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में मेगा फुड पार्क बनने से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 25 हजार लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होगा। किसानों को बीकानेर में उत्पादित जिन्सों को प्रोसेस करने के लिए उद्योग और बाजार उपलब्ध हो सकेगा। उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रस्संकरण उद्योग मंत्रालय द्वारा विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से अधिकतम 50 करोड़ रू. का  अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।

मेगा फुड पार्क में किसान समूहों, स्वंय सहायता समूह, व्यक्तिगत समूहों से फील्ड में संग्रहण, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर जिसमें कुलिंग, ग्रेडिग पल्पिंग, शांटिग, वैक्सिंग, टेम्पररी स्टोरेज से जुडे उद्योगों को उत्पादन एवं मार्केट की सुविधा में विस्तार होगा। साथ ही मेगा फुड पार्क में फ्रेश प्रोडेक्ट और वेल्यु एडेड प्रोडेक्ट जो कि उच्च गुणवता के उत्पाद तैयार किए जाएगें। इन उत्पादों को स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के समस्त मापदंडों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

मेगा फूड पार्क में उच्च स्तरीय विपणन एवम आयात निर्यात के लिये आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने में किया जाएगा। इस पार्क में अनुमानित रूप से 20-25 मेजर फुड प्रोसेसिंग यूनिट को विकसित किए जाने की संभावना है, जिनकी अनुमानित लागत 200 से 250 करोड़ रू. लगाई जा रही है। मेघवाल ने कहा कि वे बहुत लम्बे समय से बीकानेर में मेगा फूड-पार्क स्थापित करवाने के लिए प्रयासरत थे।

उन्‍होंने 15 वीं व 16वीं लोकसभा में भी बीकानेर में फूड पार्क की स्थापना के लिए प्रश्न उठाये हैं। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर की पहचान बीकानेर के खान-पान से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। बीकानेर के भुजिया एवं रसगुल्लों का स्वाद पूरे विश्व में अपनी ख्याति स्थापित कर चुका है। बीकानेर में उत्पादित कृषि जिंसों की गुणवत्ता भी श्रेष्ठ है।

बीकानेर के पलाणा में स्वीकृत हुआ मेगा फूड पार्क, व्यापार उद्योग मंडल ने जताया केंद्रीय मंत्रियों का आभार

बीकानेर, (समाचारसेवा) केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की महत्वाकांक्षी मेगा फूड पाक्र्स योजना के अंतर्गत राजस्थान में बीकानेर संसदीय क्षेत्र के पलाणा में मेगा फूड पार्क स्वीकृत किया गया है।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पलाणा में मेगा फूड पार्क (श्री राम मेगा फूड पार्क) स्वीकृत करने पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताते हुए बीकानेरवासियों को बधाई प्रेषित की है।

मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, अनिल सोनी झूमरसा, सोनूराज आसूदानी, विनोद भोजक, सचिन भाटिया, सतीश पुरोहित, सुशील शर्मा, गोविंद सिंह कच्छावा ने संयुक्त रुप से कहा कि बीकानेर को विकसित औद्योगिक क्षेत्र बनाने के साथ-साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पिछले काफी समय से प्रयासरत है

और समय-समय पर मंत्रियों के दौरों पर मेगा फूड पार्क की मांग की जा रही थी और अब जाकर केंद्र सरकार द्वारा पलाणा में मेगा फूड पार्क की घोषणा की गयी है। मंडल सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों-व्यापारियों और सरकार दोनों का साथ-साथ रहना बहुत जरूरी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!