दीपक अरोडा जमानत पर बाहर, मनीष व तौहिद का रहा है आपराधिक रिकार्ड
रामपुरा बस्ती गोली कांड
बीकानेर, (समाचार सेवा)। दीपक अरोडा को मिली जमानत, भवानी सिंह पर गोली चलाने वाले मनीष व तौहिद का रहा है आपराधिक रिकार्ड, रामपुरा बस्ती में एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास के रूप में फायरिंग करने वाले तौहिद मोहम्मद व मनीष खत्री का पहले से आपराधिक रिकार्ड रहा है। पुलिस रिमांड पर चल रहे मनीष व तौहिद की माने तों उन्होंने भवानी सिंह पर गोली निर्मल देवडा के कहने पर चलाई।
उधर, इस गोली कांड के बाद क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिये नयाशहर थाना पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोडा सहित जिन छह लोगों को पकडा था, दीपक सहित वे सभी अब जमानत पर छूट चुके हैं। भवानी सिंह पर गोली चलाने वाले मनीष व तौहिद दीपक अरोडा के यहां ही काम करते हैं।
तौहिद पर पहले भी अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज हैं। वहीं मनीष भी मारपीट के कई मामलों में नामजद हो चुका है। पिछले साल तोहिद के पास अवैध हथियार पिस्टल भी बरामद हुई थी। पुलिस के अनुसार अब जब निर्मल देवडा गिरफतार होगा तब पता चलेगा कि मूल मामला क्या है।
मुख्य मुलजिम पकडे बगैर षडयंत्र का पता चलना संभव नहीं है। पिफलहाल सीसीटीवी में दो ही मुख्य आरोपी दिख रहे हैं तीसरे को कहां कैसे पिफट किया जा सकता है। अनुसंधान जारी है।
रामपुरा बस्ती फायरिंग कांड, दो मुख्य आरोपी मनीष व तौहिद दो दिन के पुलिस रिमांड पर
Rampura Basti firing case, two main accused Manish and Tauhid on police remand for two days
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोर्ट ने रामपुरा बस्ती फायरिंग कांड में गिरफतार दो आरोपियों 24 वर्षीय मनीष खत्री व 20 साल के मोहम्मद तौहिद को दो दिन के पुलिस रिमांडपर भेजने का आदेश दिया है।
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पूरा होने पर गुरुवार 10 जून को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकडे गए आरोपी कोलायत मूल के हाल बीकानेर में रामपुरा बस्ती गली नंबर 4 के निवासी 24 साल के मनीष खत्री पुत्र मदनलाल अरोडा तथा रामपुरा बस्ती में गली नंबर 2 में बबलू की चक्की के पास के निवासी 20 साल के मोहम्म्द तौहिद पुत्र गोस मोहम्मद ने जेल से छूटकर आये परिवादी भवानी सिंह पर रामपुरा बस्ती इलाके में शुक्रवार 4 जून को बाइक पर पहुंचकर भवानी सिंह पर फायरिंग कर जान लेवा हमला किया।
परिवादी भवानी सिंह इस हमले में बच गया और उसने इस हमले को उससे रंजिश रखने वाले दीपक अरोडा व अमरजीत सिंह की साजिश बताया था। पुलिस ने फायरिंग के बाद दीपक अरोडा सहित छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में दबोचा था। कोर्ट ने दीपक अरोडा को जेल भेज दिया जबकि बाकी पांच आरोपियों ओमप्रकाश, राजू, आबिद, इरफान व शिवप्रसाद को जमानत दे दी।
पुलिस ने गुरुवार को फायरिंग के दोनों मुख्य आरोपियों मनीष खत्री व मोहम्मद तौहिद को सोमवार-मंगलवार की 7-8 जून की आधीरात 12.55 बजे गिरफतार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद गुरुवार तक रिमांड पर लिया है। कुल मिलाकर इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है।
जिनमें पांच जमानत पर बाहर हैं। इनमें कोलायत मूल के हाल बीकानेर में रामपुरा बस्ती गली नंबर 4 के निवासी 24 साल के मनीष खत्री पुत्र मदनलाल अरोडा, रामपुरा बस्ती में गली नंबर 2 में बबलू की चक्की के पास के निवासी 20 साल के मोहम्म्द तौहिद पुत्र गोस मोहम्मद, रामपुरा बस्ती में गली नंबर-1 निवासी रेस्टोरेंट व्यवसायी 51 वर्षीय दीपक अरोडा पुत्र मोहनलाल अरोडा,
रामपुरा बस्ती गली नंबर 01 निवासी 24 वर्षीय राजू उर्फ कोकाट पुत्र श्मसुदीन, रामपुरा बस्ती में गली नंबर 10 निवासी 30 वर्षीय आबिद पुत्र अहमद, रामपुरा बस्ती में गली नंबर 23 निवासी 20 वर्षीय इरफान उर्फ गप्पू पुत्र अब्दुल वहीद, जामसर में गांव मोलानिया निवासी 36 वर्षीय ओमप्रकाश जाट पुत्र दुर्गाराम जाट, शेरुणा में टेउ गांव का निवासी 29 वर्षीय शिवप्रसाद जाट पुत्र श्रीराम के नाम शामिल हैं।
Share this content: