×

कार्यालय भवन को तरस रही है 37 ग्राम पंचायते

BIKANER GRAMIN NEWS BULLETIN-5

बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की पांचवी कड़ी प्रसारित

नीरज जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कार्यालय भवन को तरस रही है 37 ग्राम पंचायते। समाचार सेवा यूटयूब चैलन के बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की पांचवी कड़ी में रविवार 12 अगस्त को प्रसारित की गई।

इसमे 1.पंचायत भवन को तरस रही हैं 37 ग्राम पंचायतें 2. बीकानेर व कोलायत में वयोश्री योजना के पात्र बुजुर्गों का चयन कल से समाचार प्रसारित किए गए।

समाचार विस्‍तार

1.पंचायत वन को तरस रही हैं 37 ग्राम पंचायतें

बीकानेर जिले में 71 नई ग्राम पंचायते बनाई गर्इं। इनमें से आधी से अधिक पंचायतों को अब तक पंचायत भवन नसीब नहीं हुए हैं। 14 पंचायतों को भवन बनाने के लिये भूमि नहीं मिली है।

स्वीकृति के बावजूद 3  काम शुरू नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि 20 पंचायतों में पंचायत भवन बनाने का काम चल रहा है।

बीकानेर की कुल 71 नई पंचायतों में खाजूवाला पंचायत समिति में 13, श्रीडूंगरगढ़ में 12, लूणकरनसर में 12, कोलायत में 11, बीकानेर में 9, नोखा में 7 तथा पांचू पंचायत समिति में 7 नई पंचायतें बनाई गई।

इन कुल 71 पंचायतों में से अब तक 57 ग्राम पंचायतों में नया पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिये सभी स्वीकृत 57 पंचायतों के लिये प्रति पंचायत 30 लाख रुपये के हिसाब से 17 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।

अब तक इस राशि में से 11 करोड़ 04 लाख रुपये व्यय किए जा सके हैं। 6 करोड़ 6 लाख रुपये अभी खर्च होने हैं।

जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत 57 में से 34 ग्राम पंचायतों में नये ग्राम पंचायत भवन बनाये जा चुके हैं।

20 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत भवन निर्माण काम चल रहा है। 3 ग्राम पंचायतों में अब भी काम शुरू नहीं हुआ है।

* पंचायत समिति खाजूवाला

जिले की खाजूवाला पंचायत समिति में 13 नई ग्राम पंचायते स्वीकृत की गई। सभी 13 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत भवन बना दिये गए हैं। सभी पंचायत भवन निर्माण के लिये 3 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए।

काम 2 करोड़ 84 लाख रुपये में ही निबटा दिया गया। खाजूवाला की नई ग्राम पंचायतों में 17 केएचएम, 5 केवाईडी, 7पीएचएम, माधोडिग्गी यानी 13केजेडी, 25केवाईडी, 20बीडी, 40केवाईडी, 2एडीएम, हनुमाननगर, सम्मेवाला, भट्टो का कुआ यानी 8बीडी, सियासर पंचकोसा तथा आवा यानी 8डब्ल्यूएम शामिल हैं।

* पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़

श्रीडूंगरगढ़ में 12 में से 8, ग्राम पंचायतों में न ये पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिये 2 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत हुए, अब तक 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अब तक तीन नई ग्राम पंचायतों के भवन बनाए गए हैं। 4 नई पंचायतों में काम चालू है।

1 नये पंचायत भवन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। यहां समन्दसर, जालबसर, देराजसर, जैसलसर, पुन्दलसर, बेणीसर, सत्तासर, लिखमीसर दिखणादा, कल्याणसर नया, बिग्गाबास यानी रामसरा, धनेरू तथा राजेडू शामिल हैं।

* पंचायत समिति लूणकनसर

लूणकरनसर में 12 में से 10 ग्राम पंचायतों में न ये पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। स्वीकृत 10 पंचायत भवनों के लिये 3 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। अब तक 2 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। 6 नई ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय बनाये जा चुके हैं। 2 में काम चालू हैं।

2 में अभी काम शुरू ही नहीं किया है। यहां कुजुटी, बामनवाली, सुरनाणा, सहनीवाला, भाडेरा, गोपल्याण, साबनिया, अरजनसर स्टेशन, राजपुरा हुडान, कृष्णनगर, शेरपुरा यानी 1एसएम तथा 1डीएलएसएम नई पंचायत बनाई गई।

* पंचायत समित कोलायत

कोलायत में 11 में से 9 ग्राम पंचायतों में नये भवन बनाने की स्वीकृति मिली। इसके लिये 2 करोड़ 70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इनमें से अब तक 2 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

5 नऐ पंचायत कार्यालय भवन बना लिये गए हैं। 4 पंचायत भवन बनाये जाने का काम शुरू है। यहां भूरासर, राववाला, जग्गासर, 6-8एएम यानी संतोष नगर, देवड़ों की ढाणी, खाखूसर, नादंड़ा, राज्जेवाला, खारिया पतावतान, सेवड़ा तथा फूलासर बड़ा शामिल हैं।

* पंचायत समिति बीकानेर

बीकानेर में 9 में से 5 ग्राम पंचायतों में न ये पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिये 1 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

अब तक मात्र 30 लाख रुपये ही खर्च किए हैं। एक नया पंचायत भवन ही बनाया गया है। चार नये पंचायत भवन का निर्माण अभी चल रहा है।

यहां 9 नई पंचायतों में डांडूसर, शोभासर, बदरासर, हुसनसर, स्वरूपदेसर, जलासर, राजेरां, हेमेरा व पेमासर शामिल हैं।

* पंचायत समिति नोखा

नोखा में 7 में से 6 ग्राम पंचायतों में न ये पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिये 1 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

अब तक केवल 80 लाख रुपये ही खर्च किए हैं। एक नया पंचायत भवन बनाया गया है। 5 नये पंचायत •ावन बन रहे हैं ऐसा बताते हैं।

यहां हियांदेसर, बगसेउ, गोन्दूसर, बिरमणसर, लालमदेसर छोटा, अणखीसर तथा लालसर नई पंचायते हैं।

* पंचायत समिति पांचू

पांचू में 7 में से 6 ग्राम पंचायतों में न ये पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। इसके लिये 1 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत हुए।

अब तक 1 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 5 नये पंचायत कार्यालय बना दिये गए हैं। 1 पंचायत भवन बनाया जा रहा है।

यहां नई पंचायतों में सांईसर, शोभाणा, बंधाला, रातड़िया, सीलवा, कंवलीसर, चिताणा शामिल है।

** इन पंचायतों को भूमि आबंटन नहीं हुआ

* पीएस बीकानेर

शोभासर, स्वरूपदेसर, हेमेरा

पीएस लूणकरनसर

बामनवाली, साबनिया, अजरनसर स्टेशन

* पीएस कोलायत

जग्गासर, 6-8 एएम यानी संतोष नगर, नान्दड़ा, खारिया पतावतान, सेवड़ा,

* पीएस श्रीडूंगरगढ़

बिग्गाबास रामसरा,

* पीएस पांचू

बंधाला, व यहां धनेरु में निजी भूमि पर बनाया ग्राम पंचायत भवन ।

 दूसरा समाचार

  1. बीकानेर व कोलायत में वयोश्री योजना के पात्र बुजुर्गों का चयन कल से

बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क श्रवण यंत्र, नजर का चश्मा, छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कृतिम दांत आदि सहायक यंत्र निशुल्क उपलब्ध कराने के लिये सोमवार व मंगलवार यानी 13 व 14 अगस्त को बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के लिये बीकानेर पंचायत समिति परिसर तथा कोलायत क्षेत्र के लोगों के लिये कोलायत पंचायत समिति परिसर में पात्र बुजुर्ग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगा। जानकारी में रहे कि भारत सरकार की नई राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल वर्ग के ऐसे बुजुगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिनको सहायक उपकरणों की आवश्यकता है।

शिविरों में बुजुर्गों के चयन के बाद शिविर प्रभारी चयनित बुजुर्गों की सूची सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को सौंप देंगे। ये शिविर 19 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर चलेंगे।

बाद में जिला स्तर पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी चयनित बुजुर्गों को उनके लिये जरूरी सहायक उपकरण सौंप दिये जाएंगे।

समाचार सेवा की ओर से मैं क्षेत्र के जागरूक लोगों से अपील करता हूं कि वे पात्र बुजुर्गों का नाम अवश्य लिखवायें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!