×

कलक्टर ने घूसखोर को बोला, सुनो आज के बाद होस्पीटल नहीं आना

3BKN PH-2

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर ने घूसखोर को बोला, सुनो आज के बाद होस्पीटल नहीं आना, कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की सहायक कर्मी संतोष को मौखिक आदेश देकर कहा कि वो कल से होस्पीटल ना आये। इस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलक्टर गौतम को एक ग्रामीण राकेश कालबेलिया ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल में डाक्टर ने उससे एक हजार रूपए लिए हैं। कलक्टर ने डाक्टर को बुला कर पूछा तो डॉक्टर ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। पता चला कि रुपये सहायक कर्मचारी संतोष ने लिये हैं। सहायक कर्मचारी संतोष ने कलक्टर के सामने राकेश से 900 रूपए लेने की बात स्वीकारी। कलक्टर ने कर्मचारी संतोष को फटकार लगाते हुए पैसे लौटाने के आदेश दिए।

सहायक कर्मचारी ने पैसे लौटा दिए। पीड़ित राकेश के अनुसार संतोष ने उससे 2 हजार रूपए मांगे थे पर जब उसने कहा कि उसके पास तो केवल 1 हजार रूपए ही है तो उसने एक हजार रूपए ले लिए। इसके बाद बहुत निवेदन करने पर सहायक कर्मचारी ने राकेश को सौ रूपए ही वापस किए और 900 रूपए रख लिए।

कलक्टर गौतम ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने देने की सख्त हिदायत दी और संतोष को अगले दिन से अस्पताल नहीं आने का मौखिक आदेश दिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!