×

आवारा पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना जरूरी-साजिया तब्‍बसुम

It is important to prevent road accidents caused by stray animals- Sajiya Tabadsum

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)आवारा पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना जरूरी-साजिया तब्‍बसुम, पंचायत समिति बीकानेर की विकास अधिकारी श्रीमती साजिया तब्‍बसुम की अगुवाई में ग्राम पंचायत नौरंगदेसर में आवारा पशुओं व गौवंश के विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये ब्‍लाक स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह में विकास अधिकारी साजिया ने कहा कि आवारा पशुओं से राष्‍ट्रीय राजमार्ग व अन्‍य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम आवश्‍यक है। इसके लिये आवारा पशुओं को रेडियम के बेल्‍ट पहनाने के अभियान को आम लोगों का अभियान बनाना होगा। समारोह के दौरान अनेक पशुओं को रेडियम बेल्‍ट पहनाए गए।

कार्यक्रम में उप प्रधान राजकुमार कस्‍वां, सरपंच भगवानाराम, एईएन रामेश्‍वरलाल बेनीवाल, मुकेश आहुजा, सहायक विकास अधिकारी चुन्‍नीलाल घर्ट, धर्मचंद घर्ट, विश्‍वनाथ सिद, दलीप महला, लक्ष्‍मी, नरेश पालीवाल, मूल सिंह, नरेन्‍द्र सिंह, जयप्रकाश पुरोहित, स्‍नेहलता सोनी, सुमित्रा देवी, शारदा देवी, दुर्गा देवी व्‍यास, ललित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!