बीकानेर कार्निवल से होगा अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारंभ

International Camel Festival will start from Bikaner Carnival
International Camel Festival will start from Bikaner Carnival

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। बीकानेर कार्निवल से होगा अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारंभ, अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारंभ बीकानेर कार्निवल से होगा। आगामी 13 से 15 जनवरी तक तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान दौरान अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक आए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को बैठक लेकर अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्‍होंने रायसर एवं राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र पहुंचकर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि ऊंट उत्सव की शुरुआत बीकानेर कार्निवल से होगी।

होटल लालगढ़, लक्ष्मी निवास पैलेस से दोपहर 2 बजे इसकी शुरुआत होगी तथा तीर्थम्भ सर्किल, जूनागढ़ से होते हुए पब्लिक पार्क में परिसर में इसका समापन होगा। इसी दिन शहरी परकोटे में बीकानेर बाई नाइट का कार्यक्रम सायं 6 बजे से प्रारंभ होगा।

इसके तहत दम्मानी चौक में रम्मत, ढढ्ढा चौक में गणगौर घूमर, कोचर चौक में लाइव फ्यूजन शो, हैंडीक्राफ्ट तथा लोक वाद्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा तथा ऊंट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी।

सायं 4 से 7 तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बिकाणा प्रतियोगिता के साथ बीकानेर फैशन शो आयोजित किया जाएगा। वहीं सायं 7 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ही फॉक नाइट होगी। कलेक्टर ने बताया कि इस बार तीसरे दिन के समस्त कार्यक्रम रायसर के धोरों पर होंगे।

इसमें प्रात: 10 बजे से रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, साफा बांधना महिलाओं की मटका दौड़ और ड्यून रेस जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हॉट एयर बेलूनिंग, कैमल एंड कैमल कार्ट सफारी के बाद सायं 6 बजे से सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन भी होगा।