×

बीमेदारों को एसआईपीएफ पोर्टल पर करना होगा दावा

Insured will have to make claim on SIPF portal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीमेदारों को एसआईपीएफ पोर्टल पर करना होगा दावा, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य सेवानिवृत्त होने वाले राजकीय कर्मचारियों की 1 अप्रैल 2024 को परिपक्व हो रही राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान किया जाएगा।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि बीमेदारों को 31 जनवरी तक एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर अपनी एस.एस.ओ. से ऑनलाइन दावा सबमिट करना होगा तथा आवश्यक दस्तावेज बीमा रिकॉर्ड बुक, पॉलिसी बॉण्ड एवं पदस्थापन का विवरण अपलोड करने होंगे।

उन्होंने बताया कि दावा ऑनलाईन सबमिट करने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए दूरभाष से कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

अग्निवीर वायु भर्ती में ऑनलाइन पंजीयन आज से शुरू

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 जनवरी बुधवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बुधवार प्रातः 11 बजे से 6 फरवरी रात्रि 11 बजे  तक ऑनलाइन पंजीयन करवाए जा सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तार से जानकारी भारतीय वायु सेवा की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!