नापासर में कताई-बुनाई के कार्य का निरीक्षण

Inspection of spinning-weaving work in Napasar
Inspection of spinning-weaving work in Napasar

मोहन कड़ेला  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मोहन कड़ेला, नापासर में कताई-बुनाई के कार्य का निरीक्षण, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के सचिव मूलचंद व्‍यास ने सोमवार 21 फरवरी को नापासर में कताई एवं बुनाई के कार्य का निरीक्षण किया।

नापसर में बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति बीकानेर की ओर से कतिनों व बुनकरों को कताई एवं बुनाई का कार्य किया जाता है। बोर्ड सचिव मूलचंद ने यहां बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति बीकानेर संस्था की गतिविधियों का अवलोकन किया गया तथा संस्था के उत्पादन केंद्र नापासर में किए जा रहे कताई एवं बुनाई के कार्य का निरीक्षण किया।

संस्था के मंत्री श्रीकृष्ण व्यास ने संस्‍था की तमाम गतिविधियों की विस्‍तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र बीकानेर के संभाग अधिकारी (खादी) आदि उपस्थित रहेl