×

उद्यमी 15 जून तक शून्‍य कर लें सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक

Industry association calls upon entrepreneurs to zero in on single-use plastic stock by June 15

सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद 1 जुलाई से होंगे प्रतिबंधितकलक्टर

बीकानेर, (समाचार सेवा) उद्यमी 15 जून तक शून्‍य कर लें सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक,जिला उद्योग संघके अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने उद्यमियों से आह्वान किया है वे अपने पास जमा सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक 15 जून तक शून्य कर दें।

पच्‍चीसिया गुरुवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस कार्यशाला में पच्‍चीसिया ने कहा कि आज विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजेबल प्लास्टिक का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। यह बेहद हानिकारक है।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, उत्पादन, विक्रय और परिवहन प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके बाद सिंगल यूज़ प्लास्टिक से संबंधित आदेशों की अवलेहना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के वैकल्पिक उत्पादों का उत्पादन करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा तथा विभिन्न योजनाओं में ऋण, छूट और अनुदान का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा।

कार्यशाला में मोदी डेयरी के एमडी अशोक मोदी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार असनानी, मंडल के लैब प्रभारी डॉ. बी.के. सोनी, श्रीकुमार वैष्णव और इतिशा बबेरवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों और वैकल्पिक उत्पादों के बारे में बताया।

इस अवसर पर कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, वीरेंद्र किराडू, प्रकाश ओझा, वेद अग्रवाल, विनोद जोशी, प्रशांत कंसल, महेश कोठारी,

विमल दम्माणी, परविंदर सिंह शेखावत, भंवर लाल सहारण, सुशील बंसल, दिलीप रंगा, शिवरतन पुरोहित, राजाराम सारडा, वैज्ञानिक अधिकारी गरिमा मिश्रा, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सूरजमल मीणा, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास सहित उद्यमी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!