बीकानेर में इंदिरा रसोई 20 अगस्त से
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में इंदिरा रसोई 20 अगस्त से, जिले के शहरी क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना शुरू होगी। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम से शुरू की गई है। योजना नगर निगम बीकानेर, नगर पालिका नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ में 20 अगस्त से प्रारंभ होगी।
इंदिरा रसोई के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन किया जा रहा है। कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस योजना से गरीबों और जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई योजना का संचालन सेवाभावी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी से होगा।
कलक्टर नमित मेहता की वीसी
बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर नमित महेता ने शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेस (वीसी) के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने मनरेगा कार्यों पर महिला कम से कम 25 प्रतिशत मेट की नियुक्ति हो। कलक्टर ने कहा कि मनरेगा श्रमिक को कम से कम 150 रूपये से अधिक मजदूरी श्रमिकों को मिलनी चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां 45 दिन के निर्धारित समय में जारी करने को कहा।
Share this content: