×

भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ शुरू

India-Saudi Arabia joint military exercise 'Sada Tansiq' begins

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ शुरू, भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा  तनसीक’ का उद्घाटन सोमवार 29  जनवरी को  राजस्थान के महाजन में हुआ। यह अभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा।

रक्षा प्रवकता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 45 जवानों वाली सऊदी अरब की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज द्वारा किया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना की टुकड़ी में भी 45 जवान है और जिनका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है।

कर्नल शर्मा ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के खंड 7 के तहत अर्ध रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त अभियानों के लिए दोनों पक्षों के सैनिकों को प्रशिक्षित करना है। उन्‍होंने बताया कि यह अभ्यास दोनों पक्षों को उप-पारंपरिक क्षेत्र में ऑपरेशन्स की  तकनीक, प्रक्रियाओं और रणनीति  में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा।

इससे दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच आपसी भाईचारा और मेलमिलाप विकसित करने में मदद मिलेगी। रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया कि इस अभ्यास में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, घेरा और खोज अभियान, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल, रिफ्लेक्स शूटिंग, स्लिथरिंग और स्नाइपर फायरिंग शामिल होगी।

यह अभ्यास दोनों टुकड़ियों को अपने बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्‍होंने बताया कि यह अभ्यास सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!