Bikaner News
Featured
TECH BLOG
#bikanernews, bikaner jugad, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner tech, bikaneri jugaad, bikaneri technic, samachar bikaner, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samachar seva.in, samachar tech blog, samacharon me bikaner, samacharseva.in, sanskar purohit, sanskar purohit blog, sanskar tech, sanskar tech blog, sanskar technical, TECH BLOG
Neeraj Joshi
0 Comments
कैसे करे किसी भी फोटो और वीडियो को हाइड बिना किसी एप्प के- संस्कार पुरोहित
बीकानेर, (samacharseva.in)। कैसे करे किसी भी फोटो और वीडियो को हाइड बिना किसी एप्प के, सोशल मीडिया और इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप्स के आने से यूजर्स काफी ज्यादा मीडिया फाइल्स को शेयर करने लगे हैं। इसमें कुछ फोटोज ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप कैमरा रोल या गैलरी से छिपा कर रखना चाहते हैं। अगर आप एक iOS या ऐंड्रॉयड यूजर हैं, तो हम आपको यहां खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड (छिपा) सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह आसान ट्रिक।
ऐंड्रॉयड में ऐसे क्रिएट करें हिडेन फोल्डर
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के अलग-अलग ब्रैंड में इस फीचर के लिए अलग स्टेप्स हैं। हालांकि, यहां हम आपको फोटो छिपाने का आम तरीका बता रहे हैं, जो ज्यादातर स्टॉक ऐंड्रॉयड डिवाइस के गूगल फोटोज ऐप में काम करता है। अपने स्टॉक ऐंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन में इन स्टेप्स के जरिए छिपाएं फोटो:
– सबसे पहले अपने फाइल मेनेजर में एक फोल्डर बनाए
– अब उस फोल्डर में वे सभी फोटो मूव करले जो आपको छुपानी है।
– इन सबके बाद आप अपने उस फोल्डर को सेलेक्ट करके थ्री डॉट या मॉर ऑप्शन पर क्लिक करे और वहां पर रीनेम ऑप्शन पर क्लिक करके उसका नाम बदले
– नाम बदलते समय आपको उस फोल्डर के नाम के शुरूआत में . डॉट लगाना है
हो सकता है यह तरीका आपके फोन में सपोर्ट न करता हो तो आपके लिए नीचे दूसरा ऑप्शन भी दिया गया है।
– अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप ओपन करें।
– उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं।
– ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करें।
– ड्रॉप डाउन मेन्यू में Move to Archive ऑप्शन पर टैप करें।
ऐसा करने से आपके फोटो और विडियो आर्काइव नाम के अलग फोल्डर में सेव हो जाएंगे। इन फोटोज को आप गूगल फोटोज मेन्यू में जाकर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इस फोल्डर के कॉन्टेंट को आप किसी दूसरे फीड में नहीं देख पाएंगे।
OS में ऐसे क्रिएट करें सीक्रेट फोल्डर
ऐपल अपने यूजर्स को खास फीचर देता है, जिससे कि फोन के मेन ऐल्बम और गैलेरी से फोटो और विडियो को हाइड किया जा सकता है। इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है:
– सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड में फोटोज ऐप को ओपन करें।
– जिस ऐल्बम को देखना चाहते हैं उस पर टैप करें।
– ऊपर दाईं तरफ दिए गए सिलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें।
– जिन फोटोज और विडियोज को हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
– शेयर बटन पर टैप करें।
– शेयर शीट मेन्यू से हाइड सिलेक्ट करें।
– कन्फर्म करें कि आप फोटो और विडियो को हाइड करना चाहते हैं।
हिडेन फोटोज और विडियोज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए नीचे स्क्रॉल करके Other Albums पर जाएं और हिडेन पर टैप करें। जिन फोटोज को आपने हाइड किया है वे यहीं पर सेव होते हैं। फोटोज को अनहाइड करने के लिए शेयर बटन पर टैप करके Unhide सिलेक्ट करें।
Share this content: