×

बीकानेर के ऊँट उत्सव में दोड़ेंगे घोड़े

Horses will run in Bikaner's camel festival

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  बीकानेर के ऊँट उत्सव में दोड़ेंगे घोड़े, अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव में इस वर्ष ऊंट दौड़ के साथ-साथ घुडदौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें बीकानेर कार्निवल, हेरिटेज वॉक, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स, कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो तथा सेलिब्रिटी नाइट तथा अग्नि नृत्य आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे।

उन्‍होंने बताया कि ऊंट उत्सव के पहले दिन बीकानेर कार्निवाल का आयोजन होगा। यह लक्ष्मी निवास पैलेस से जूनागढ़ तक आयोजित किया जाएगा। हेरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से मोहता चौक, साग बाजार, चूड़ी बाजार भांडाशाह जैन मंदिर से लक्ष्मीनाथ जी मंदिर  होते हुए बीकाजी की टेकरी तक आयोजित की जाएगी।

13 जनवरी को धरणीधर स्टेडियम में सिटी वाइब्स तथा कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो आयोजित किया जाएगा। लाफ्टर शो  भी होगात। 13 जनवरी को ही राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र एनआरसीसी में ऊंट दौड़ ,ऊंट श्रृंगार, ऊंट डांस तथा ऊंट फर कटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान हॉर्स रेस का आयोजन भी किया जाएगा।

इसी दिन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में शाम को फैशन वॉक तथा फोक नाइट- सॉयल्स ऑफ़ सन का आयोजन होगा।

रायसर के धोरों में होंगे विशेष आयोजन

उपनिदेशक पर्यटन अनिल राठौड़  ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान रायसर में सेलिब्रिटी नाइट आयोजित की जाएगी। इसमें अग्नि नृत्य के साथ-साथ एक विशेष सेलिब्रिटी को प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा। दिन में खो-खो, कबड्डी, साफा बांधने की प्रतियोगिता मटका दौड़, टग आफ वार, जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

इस दौरान सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हॉट एयर बैलून , कैमल सफारी जैसी गतिविधियां भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

पोस्टर का किया विमोचन

इससे पहले कलेक्टर ने कलेक्‍ट्रेट सभागार में ऊंट उत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार ने बताया कि ऊंट उत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!