गोपाल ने गौशाला में मनाया जन्मयदिन, काटा केक, गायों को खिलाई हरी व ताजा सब्जियां

Goushala me janam din ka kek katate Gopal gahalot
Udairamsar ki sri krishan Goushala me janam din ka kek katate Gopal gahalot

बीकानेर (समाचार सेवा)। गोपाल ने गौशाला में मनाया जन्मयदिन, काटा केक, गायों को खिलाई हरी व ताजा सब्जियांराजस्था्न प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यं गोपाल गहलेात ने शुक्रवार को अपना जन्मन दिन उदयरामसर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में केक काटकर मनाया।
इस जन्मम दिन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द सिंह सोढा, मगनलाल पाणेचा, पर्वू सरपंच उदयरामसर हेमन्त यादव, दिलीप सारण, कैलाष गहलोत, पार्षद मनोज नायक, राजकुमार गुप्ता, धमेन्द्र नायक, पूर्व पार्षद राजा भाटी, शेषनाथ पांडे, बल्लू पडिहार, धनराज गहलोत, संजय भाटी, हाजिर खां आदि साथ रहे।
इससे पहले गहलोत ने अपने जन्मद दिन पर बीकानेर में शिवबाडी स्थित आंगनबाडी को अपने पिता स्व.सेठ हीरालाल गहलोत की स्मृति में गौद लिया। उन्होंने वहां आंगनबाडी में बच्चों के साथ कुछ समय रह कर आवश्याक साम्रगी प्रदान की।
बाद में सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं के साथ गाढवाला गौशाला पहुंचकर निराश्रित गौवंश को हरी घास और हरी ताजी सब्जियां खिलाई। कांग्रेसी नेता गहलोत के जन्म दिवस पर शुक्रवार को स्थानों पर कांग्रेस जनों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।