×

फड़ बाजार में फर्जीवाड़ा, फर्जी क्लीनिक सीज

Fraud in Phad Bazaar, fake clinic seized, bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)स्वास्थ्य विभाग ने फड़ बाजार स्थित जय कच्छावा नाम से संचालित फर्जी क्लीनिक को सीज कर दिया है। विभाग के एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इस क्‍लीनिक का फर्जीवाड़ा सामने आया।

इस क्‍लीनिक में बोगस मरीज भेजा गया था, इससे सारे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। जांच टीम को इस क्लीनिक का क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला।

जिला टीबी अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मोदी, आरसीएचओ डॉ. मुकेश जनागल तथा ड्रग कंट्रोल ऑफिसर नवीन कुमार ने सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक को संचालित करने वाला व्यक्ति दुकान छोड़कर भाग गया।

eeeeee-300x261 फड़ बाजार में फर्जीवाड़ा, फर्जी क्लीनिक सीज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने दुकान मालिक शांति देवी व डॉक्‍टर मनीष कच्छावा को तलब कर क्लीनिक को सीज किया। दोनों जने दवाइयों के बिल भी प्रस्तुत नहीं कर पाए।

NNNNNNNN-300x275 फड़ बाजार में फर्जीवाड़ा, फर्जी क्लीनिक सीज

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!