×

जयपुर की बेटियों ने किया फिल्म फेस्टीवल्स का आगाज

JAIPUR INTERNATIONAL FILM FESTIVAL

जयपुर, (समाचार सेवा)। जयपुर के गोलछा सिनेमा हॉल में तीसरे सिकस्टीन इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल्स का शुभारंभ शुक्रवार को जयपुर शहर की बेटियों तथा मेक्सिको की बेटी रोजा करांजा ने मिलकर किया।

जयपुर शहर की इन मेहमान बेटियों में वैशाली शारदा, श्रष्टी, चिन्मयी बबल, रिया सिंह, नंदिनी, मुस्कान, रितवी, छवी, सलौनी, श्रेयानसी, दिया वैष्णवी, मानसी, पारुल, संजना, प्रिया, स्वाती, शिप्रा, कशिश, महीन, पूनम, आरती, जानहवी, राधिका, वर्षा, विधि, चेतना, मेहंदी, वनिष्का, याशिका आदि स्कूल गर्ल्स शामिल रही।

जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल और ट्रस्ट दवारा फेस्टीवल्स का आगाज शुक्रवार को हुआ। फेस्टीवल की शुरुआत श्रीदेवी को ट्रिब्यूट देने से हुई। शहर के फिल्म प्रेमियों और कलाप्रेमियों ने श्रीदेवी को याद किया।

इस अवसर पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अपने संदेश में कहा की जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल दवारा आयोजित सिकस्टीन इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में श्रीदेवी जी को ट्रिब्यूट दिया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि श्रीदेवी एक महान कलाकार थी। आज फिर हम सब उस महान आत्मा को महान कलाकार को इस अवसर पर जयपुर में याद कर रहे हैं। उस महान कलाकार को अभी हमारे बीच होना चाहिए था।

बोनी कपूर ने कहा उनको बहुत दुख: है की श्री जी हम सब को छोड़कर 54 साल की उम्र में चली गई। अपनी तरफ से उन्‍होंने जयपुर के इस गोलछा सिनेमा हॉल में श्रीदेवी और अपनी तरफ से शुभकामनायें दी। कहा माफी चाहता हूँ की मैं आ नहीं पाया।

मेहमानो का स्वागत जयसिंग सेठिया, बी एस रावत, राजेन्द्र बोड़ा, राजीव अरोड़ा, पवन गोयल, अजय काला, हनु रोज आदि लोगों ने किया। इस समय वैशाली ने कहा की हम सब लड़कियां आज बहुत खुशी महसूस कर रही है।

हमें पहली बार विदेशी फिल्म मेकर्स के साथ एक फेस्टीवल का उदघाटन करने का मौका मिला है। हम काफी उत्साहित और प्रेरित हुई हैं। रोजा करांजा ने कहा की ये उसके लिए बड़ी खुशी का समय है की जयपुर की स्कूल गर्ल्स के साथ मुझे भी फेस्टीवल के उदघाटन के लिए आमंत्रित किया गया।

जयपुर आकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है। शनिवार को वह जयपुर को देखने भी जाएगी। उदघाटन सत्र में शहर से बड़ी संख्या में कला प्रेमियों और फिल्म प्रेमियों ने भाग लिया। फेस्टीवल की ओपनिंग फिल्म सरवन को देख दर्शक रोंचित हुए।

इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा ने प्रोड्यूसड किया है। अमरिंदर गिल और सिम्मी चहल अभिनीत यह फिल्म इमोशंस और रिलेशंस के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन करन गुलियानी ने किया है।

राजस्थान से तीन शॉर्ट फिल्मों की भी हुई स्क्रीनिंग

रवि दासोदिया की भारत माता की जय, विनय शुक्ला की चटनी और निशांत कुमार की स्कूल।शनिवार 5 मई का प्रोग्राम दिखाई जाएगी हिन्दी फीचर फिल्म तरपन तरपन फिल्म की कहानी वही है जो आजकल भारत में चल रहा है।

कहानी दलितों के साथ जो व्यवाहर होता है, बलात्कार होता है और फिर उसका राजनीतिकरण होता है की कहानी है, और कैसे एक लड़की जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसमें दलित और बलात्कार दोनों ही विषय है।

कहें की आजकल जो चल रहा है वही इस फिल्म की कहानी है। फिल्म काफी रोचक और उम्दा बन पड़ी है। दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आयेगी। शनिवार को तरपन के अलावा रोमानिया, भारत, पोलैंड, मेक्सिको, जर्मनी और साउथ कोरिया की सात शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।

मेक्सिको की रोजा करांजा और ईरान से अबतीन सलीमी तारी आज दर्शकों से रूबरू होंगे। फेस्टीवल 4 से 6 मई तक रोजाना शाम 6 से 9 बजे तक गोलछा सिनेमा में आयोजित हो रहा है। फेस्टीवल में फिल्में देखने के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!